Hindi News

indianarrative

आधी रात में काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे PM Modi, अचानक बनारस रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण! देखिए तस्वीरें

आधी रात में काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर राष्ट्र को समर्पित कर दिया। इस सौकड़ों संतों और विशिष्ट लोगों की उपस्थिति में बाबा के धाम में बना कॉरिडोर लोकर्पित हुआ। प्रधानमंत्री ने बाबा विश्वनाथ का विधिवत पूजन अर्चन करने का बाद धाम को बनाने वाले मजदूरों के बीच पहुंचे और उन पर अपने हाथों से फूलों की वर्षा कर सेल्फी भी ली। इसके आधी रात प्रधानमंत्री फिर काशी विश्वनाथ मंदिर और बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर का दौरा किया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद थे। इससे पहले वह काशी की गंगा आरती में शामिल हुए थे। पीएम मोदी ने वाराणसी में प्रमुख विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने इन तस्वीरों को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि, हमारा प्रयास है कि इस पवित्र शहर के लिए सर्वोत्तम संभव बुनियादी ढांचा तैया किया जाए। इसके बाद वो सीएम योगी के साथ बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचे। रेलवे स्टेशन की तस्वीरों को शेयर करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, अगला पड़ाव… बनारस स्टेशन हम रेल संपर्क बढ़ाने के साथ-साथ स्वच्छ, आधुनिक और यात्री अनुकूल रेलवे स्टेशोनों को सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी रात के 1 बजे के बाद बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचे। एक तस्वीर में उनके पीछे घड़ी भी दिखाई दे रही है। जिसमें देखा जा सकता है कि रात के 1 बजकर 13 मिनट हो रहे हैं। बनारस रेलवे स्टेशन के बाहर निकलने के बाद पीएम मोदी ने स्टॉल पर मौजूद दुकानदारों को हाथ हिलाकर अभिवादन किया।