Hindi News

indianarrative

Corona की तीसरी लहर का डर, PM Modi आज करने वाले हैं अहम बैठक

Narendra Modi

देश में कोरोना के केस भले ही कम आ रहे हो, लेकिन खतरा अभी टल नहीं। एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना को हलके में लेने की गलती नहीं कर सकते। ऐसे में पीएम मोदी आज मीटिंग करने वाले हैं। इस मीटिंग में कोरोना का हालात पर चर्चा होगी। जानकारी के मुताबिक, बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय, कैबिनेट सचिव और नीति आयोग भी शामिल होगा।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चेतावनी जारी कर दी है।  इस पैनल ने पीएमओ को भेजी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि तीसरी लहर का पीक अक्टूबर में हो सकता है। उधर, कोरोना महामारी के गणितीय मॉडलिंग में शामिल आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिक मनिंद्र अग्रवाल ने कहा है कि अगर डेल्टा से अधिक संक्रामक वायरस उभरता है और सितंबर के आखिरी तक पूरी तरह से एक्टिव हो जाता है, तो तीसरी लहर नवंबर में अपने पीक पर होगी।