Hindi News

indianarrative

देश को मिला नया टीवी चैनल ‘संसद टीवी’, पीएम मोदी ने की शुरुआत, लोकसभा और राज्यसभा TV का हो गया विलय

संसद टीवी की पीएम मोदी ने की शुरुआत

देश को एक नया टीवी चैनल मिला है। इसकी शुरुआत आज पीएम मोदी ने कर दी है। संसद भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान संसद टीवी लॉन्च  की गई है। इस दौरान प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू, और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी उपस्थित थे। इस चैनल का गठन लोकसभा और राज्यसभा टीवी का विलय करके किया गया है।

पीएम मोदी ने कहा, आज देश को संसद टीवी के रूप में संचार और संवाद का एक ऐसा माध्यम मिल रहा है, जो देश के लोकतंत्र और जनप्रतिनिधियों की नई आवाज के रूप में काम करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि तेजी से बदलते समय में मीडिया और टीवी चैनलों की भूमिका भी बहुत तेजी से बदल रही है तथा 21वीं सदी तो विशेष रूप से संचार और संवाद के जरिए क्रांति ला रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन हमारी संसदीय व्यवस्था में एक और महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ रहा है। आज देश को संसद टीवी के रूप में संचार और संवाद का एक ऐसा माध्यम मिल रहा है जो देश के लोकतंत्र और जनप्रतिनिधियों की नई आवाज के रूप में काम करेगा। उन्होंने आगे कहा, ”मेरा अनुभव है कि “कन्टेंट इज़ कनेक्ट।” यानी जब आपके पास बेहतर कन्टेंट होगा तो लोग खुद ही आपके साथ जुड़ते जाते हैं। ये बात जितनी मीडिया पर लागू होती है, उतनी ही हमारी संसदीय व्यवस्था पर भी लागू होती है, क्योंकि संसद में सिर्फ पॉलिटिक्स नहीं है, पॉलिसी भी है।

आपको बता दें कि  फरवरी, 2021 में लोकसभा टीवी एवं राज्यसभा टीवी के विलय का निर्णय लिया गया था और मार्च, 2021 में संसद टीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) की नियुक्ति की गई। इस लॉन्च के साथ ही संसद सत्र के दौरान दोनों सदनों की लाइव स्ट्रीमिंग सुनिश्चित करने के लिए संसद टीवी के पास अब दो चैनल होंगे।