Hindi News

indianarrative

चोक हुई Delhi-NCR, ट्रकों की एंट्री बंद होने से बॉर्डर पर लगा 5 KM तक लंबा जाम

चोक हुई Delhi-NCR

राजधानी दिल्ली की हवा खराब है। प्रदूषण को कारण कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई हैं। शहर के अंदर ट्रकों की एंट्री बैन कर दी गई है, जिसका असर दिखने लगा है। नोएडा बॉर्डर और दिल्ली कालिंदी कुंज रूट पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया। वहीं, राजधानी में ट्रकों की एंट्री पर बैन लगाए जाने से बॉर्डर पर जाम की स्थिति पैदा हो गई है। दिल्ली-कालिंदी बॉर्डर पर 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है।

सूत्रों के अनुसार दिल्ली-कालिंदी कुंज बॉर्डर पर करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। इस ट्रैफिक जाम में सैकड़ों की संख्या में गाड़ियां फंसी हुई है। ये जाम दिल्ली-कालिंदी कुंज सड़क पर नोएडा बॉर्डर के पास लगा है। ये जाम 5 किलोमीटर से ज्यादा लंबा हो गया है और जाम में फंसने वाली गाड़ियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।

बता दें कि राजधानी दिल्ली में प्रदूषण से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मंगलवार को कमीशन कमीशन फॉर एयर क्‍वालिटी मॉनिटरिंग ने दिल्ली और NCR से सटे प्रदेशों की एक साथ बैठक की थी। इस बैठक में कई तरह की पाबंदियां लगाने का फैसला लिया गया था, जिसके बाद दिल्ली सरकार ने राजधानी में गैर-जरूरी सामानों को ढोने वाले ट्रकों की एंट्री पर 21 नवंबर तक रोक लगाने का आदेश जारी किया था। हालांकि, सब्जियां, फल, अनाज, दूध, अंडे, बर्फ जैसे खाने के जरूरी सामान और पेट्रोलियम टैंकरों को इस पाबंदी से छूट दी गई है।