Hindi News

indianarrative

बंद कमरे में भिड़ गए पंजाब के सीएम चुन्नी और सिद्धू! पंजाब कांग्रेस में फिर बवाल

अब लड़ पड़े सीएम चुन्नी और सिद्धू

पंजाब कांग्रेस में अभी भी सबकुछ ठीक नहीं है। खबर है कि नया तकरार नए सीएम बने चरणजीत सिंह चन्नी और सिद्धू के बीच हो गया है। कांग्रेस आब्जर्वर हरीश चौधरी की मौजूदगी में हुई पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की बैठक में दोनों नेताओं में बंद कमरे में हुआ बड़ा टकराव होने की खबर सामने आ रही है। सूत्रों ने बताया कि चन्नी ने सिद्धू को दो टूक कहा कि वो मुख्यमंत्री बन जाएं और बचे हुए कार्यकाल में परफॉर्म करके दिखाएं।

दरअसल  रविवार को नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के बीच की बैठक हई। इस बैठक में हुए बड़े घटनाक्रम की बात सामने आ रही है। सूत्रों की मानें तो रविवार को बंद कमरे में हुई बैठक के दौरान सिद्धू का रवैया देख चन्नी ने सीएम पद छोड़ने की बात तक कह डाली। चरणजीत सिंह चन्नी ने बैठक में कहा कि “मैं मुख्यमंत्री पद छोड़ना चाहता हूं। नवजोत सिद्धू सीएम बन जाएं और 2 महीने में परफॉर्म करके दिखा दें। इस मीटिंग में कांग्रेस ऑब्जर्वर हरीश चौधरी, राहुल गांधी के करीबी कृष्णा अल्लावरू और पंजाब के कैबिनेट मंत्री परगट सिंह भी मौजूद थे।