Hindi News

indianarrative

‘Rahul Gandhi के गढ़ में भी PM Modi नम्बर 1 नेता, साउथ में बढ़ी BJP की ताकत, केजरीवाल कहीं नहीं’ – सर्वे

पीएम के लिए नरेंद्र मोदी देश की पहली पसंद बरकरार

आईएएनएस और सी वोटर्स जैसी तमाम संस्थाएं समय-सयम पर सर्वे करवाती रहती हैं। ऐसा ही एक सर्वे इन संस्थाओं ने एक संयुक्त सर्वे देश नेताओं को लेकर किया। इस सर्वे में पता करने की कोशिश की गई कि देश में प्रधानमंत्री पद के लिए इस समय कौन सा चेहरा सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। इस सर्वे का रिजल्ट आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के लिए आत्मचिंतन की ओर संकेत देते हैं। पंजाब में चुनाव जीतकर आसमान में उड़ रहे अरविंद केजरीवाल को देश मतदाताओं ने सिरे से नकार दिया है। उन्हें  के विभिन्न राज्यों में 3 फीसदी से अधिकतम 10 फीसदी लोग ही पीएम के रूप में देखना चाहते हैं। उनका औसत मात्र 7 फीसदी है।

वहीं पीएम नरेंद्र मोदी चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव के एक साल बाद भी जनमानस के बीच पसंदीदा चेहरा बने हुए हैं। दूसरी ओर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Kejriwal) पीएम मोदी से काफी पीछे हैं। यह चार राज्य – असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल – और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी है जहां आईएएनएस की ओर से सीवोटर ने सर्वे करवाया था। इन चारों राज्यो में 2021 में चुनाव हुए थ।

मोदी उन सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में प्रधानमंत्री पद के लिए पहली पसंद हैं, जहां पिछले साल चुनाव हुए थे। हालांकि, तमिलनाडु और केरल में राहुल गांधी पीएम के पसंदीदा चेहरे के रूप में मोदी से भी पीछे नहीं हैं। इन पांच राज्यों/संघ शासित प्रदेशों में लगभग 120लोकसभा सीटें हैं और असम, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल में भाजपा की ताकत बढ़ रही है, जबकि कांग्रेस तमिलनाडु में गठबंधन सहयोगी है और केरल में विपक्ष में है।

सर्वे के दौरान मतदाताओं से यह पूछे जाने पर कि आपको क्या लगता है कि प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार कौन हैतोअसम ते 43प्रतिशत उत्तरदाताओं ने मोदी का समर्थन किया। उनके बाद केजरीवाल (11.62प्रतिशत) और राहुल गांधी (10.7प्रतिशत) का समर्थन किया। केरल में जहां से राहुल गांधी ने 2019में लोकसभा चुनाव जीता वहां 28प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि मोदी उनकी पसंदीदा पसंद हैं। इसके बाद राहुल गांधी (20.38प्रतिशत) और केजरीवाल (8.28प्रतिशत) हैं।

इसी तरह, तमिलनाडु में जहां कांग्रेस सत्तारूढ़ द्रमुक की गठबंधन सहयोगी है वहांस 29.56उत्तरदाताओं ने मोदी को पीएम पद के लिए अपनी पसंदीदा पसंद के रूप में समर्थन दिया। उसके बाद राहुल गांधी (24.65प्रतिशत) का रहा, जबकि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) 5.23प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। पश्चिम बंगाल में, मोदी ने 42.37प्रतिशत उत्तरदाताओं के साथ उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में समर्थन दिया, इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (26.08प्रतिशत) और राहुल गांधी (14.4प्रतिशत) है।

पुडुचेरी में, उत्तरदाताओं में से 49.69 ने मोदी के पक्ष में रहे, जबकि 11.8 प्रतिशत ने कहा कि वे अन्य कांग्रेस नेताओं को पसंद करते हैं। राहुल गांधी की स्वीकृति रेटिंग 3.22 प्रतिशत रही। इन पांच राज्यों / संघ शासित प्रदेशों को मिलाकर, मोदी को 49.91 प्रतिशत की स्वीकृति रेटिंग मिली, उसके बाद राहुल गांधी (10.1 प्रतिशत), केजरीवाल (7.62 प्रतिशत), अन्य कांग्रेस नेता (5.46 प्रतिशत) और बनर्जी (3.23 प्रतिशत) हैं।