Hindi News

indianarrative

रक्षा मंत्री Rajnath Singh हुए Covid पॉजिटिव, खुद को किया होम क्वारंटीन

courtesy google

देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है। इस कड़ी में इस घातक कोरोना ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी अपने चपेट में ले लिया है। राजनाथ सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने सोमवार को खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। राजनाथ सिंह ने बताया है कि उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है।

राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया- 'मेरा कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया है। मुझे हल्के लक्षण हैं। मैंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। हाल के दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आएं हैं, मैं उनसे गुजारिश करता हूं कि वो खुद को अलग कर लें और अपना कोरोना टेस्ट करवा लें।' हाल में कई राजनेता कोविड पॉजिटिव हुए हैं, इसमें दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, तमिलनाडु से बीजेपी नेता खुशबू सुंदर, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, केंद्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय और कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और दीपेंद्र हुड्डा शामिल हैं।

देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े तेज़ी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, आज देशभर में 1 लाख 79 हजार 723 मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में सोमवार को कोरोना वायरस बीमारी के 1,79,723 मामले दर्ज किए गए। सक्रिय मामलों की संख्या भी 700,000 का आंकड़ा पार कर गई है। ऐसा लग रहा है जैसे भारत कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर से गुजर रहा है क्योंकि वायरस राज्यों में तेजी से फैल रहा है, जिससे दैनिक संक्रमण में वृद्धि हो रही है। यह लगातार चौथा दिन है जब भारत में कोरोना के दैनिक मामले 1 लाख के पार आ रहे हैं।