Hindi News

indianarrative

पाक-नापाक पड़ोसी, सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं, सीमा में कदम रखने से पहले चीर देंगे हमारे शूरवीर!

बारामूला में वीरों की हौंसला अफजाई

सीमा पर खड़े हमारे सिपाही, पाक की नापका मंशा को कभी पूरा नहीं होने देंगे। उनके गंदे कदमों को हिंदुस्तान की सीमा में रखने  से पहले ही उन्हें चीर डालेंगे। बारामूला कैंट में सेना के जवानों की हौसला अफजाई करते हुए रक्षामंत्री ने कहा है कि हमारे सैनिक राष्ट्र की वो चाहरदीवारी है जिसे दुश्मन कभी पार नहीं कर सकता। उन्होंने यह भी कहा कि घाटी के भीतर भी आतंकी वारदातों में काफी कमी आई है जिसका श्रेय सेना, अर्धसैन्यबलों और जम्मूकश्मीर की पुलिस को जाता है। 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिन के जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। गुरुवार को वे बारामूला कैंट में जवानों से मिले, जहां उन्होंने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे। हम वसुधैव कुटुम्बकम की भावना पर भरोसा करते हैं। लेकिन दुश्मनों को दुश्मनों की जुवान में जबाब भी देतेहैं। 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बारामूला में सेना अधिकारियों के साथ बैठकर खाना खाया। राजनाथ सिंह केंद्र शासित प्रदेश के अपने 2 दिवसीय दौरे पर अग्रिम क्षेत्रों का दौरा करेंगे और 17 जून को जम्मू में महाराजा गुलाब सिंह के ‘राज्याभिषेक समारोह’ की 200वीं वर्षगांठ में भी शामिल होंगे।

रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पाकिस्तान की नीति है ‘भारत को हजारों टुकड़ों से लहूलुहान करने की’, लेकिन आप देश की बाड़ के वो तार हो, जिसके कारण वे खुद कट जाते हैं। देश आप पर भरोसा करता है, वे जानते हैं कि आप किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं। भारत ही दुनिया का ऐसा इकलौता देश है।

बिना नाम लिए राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को सुनाई खरी खोटी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि स्वतंत्रता के बाद से मैं जानता हूं कि क्षेत्र कितना संवेदनशील है। हमारा पड़ोसी किस प्रकार की समय समय पर नापाक हरकतें करता रहता है, ये बताने की जरूरत नहीं है। आए दिन कुछ न कुछ दुर्घटनाएं होती रहती हैं। आतंकवादी वारदातें भी पहले बड़ी संख्या में होती थीं, लेकिन अब वह नाममात्र रह गई हैं।

उन्होंने आगे कहा कि उसका श्रेय हमारी सेना के जवानों को जाता है। सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों को श्रेय जाता है। पाकिस्तान हमेशा भारत को परेशान करने की कोशिश करता है, लेकिन आप सब इस देशी की ऐसी फेंसिंग वायर हैं, जिसके कट का प्रयास करने वाले खुद ही ब्लीडिंग का शिकार हो जाते हैं। और आपकी मुस्तैदी से उसके कट का खामियाजा हमारे पड़ोसी को भुगतना पड़ता है।

रक्षा मंत्री ने  सेना से कहा, आपको एक ही बात की चिंता रहती है, हमारा तिरंगा इस हिंदुस्तान की धरती पर शान से फहरना चाहिए। यही आपकी जिंदगी की एक मुराद है। तभी जाकर आप इस सीमा तक संघर्ष करने का जोखिम उठा पाते हैं।