नए साल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शेड्यूल अभी से तैयार हो रहा है। नए साल का पीएम मोदी कौन से देश का दौरा सबसे पहले करेंगे, इसका टाइमटेबल बन चुका है। हाल ही में पीएम मोदी इटली और ब्रिटेन दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने जी-20 और कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज के वैश्विक नेताओं के सम्मेलन में हिस्सा लिया था। लेकिन अब अगले साल की शुरुआत वो किस दौरे से करेंगे, इसका प्लान बन चुका है। अगले साल जनवरी में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का दौरा करेंगे, जो 2022 में उनकी पहली विदेश यात्रा होगी।
जानकारी के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी के लिए संयुक्त अरब अमीरात में दुबई एक्सपो का दौरा बेहद महत्वपूर्ण है। भारत स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा और एक्सपो में 4-मंजिला पवेलियन देश की उपलब्धियों को प्रदर्शित करता है। अब तक 4 लाख से ज्यादा लोग पवेलियन देखने पहुंचे है, जिसमसे यह सबसे अधिक देखे जाने वाले पवेलियन में से एक के रूप में उभरा है। दुबई एक्सपो में स्थित इंडिया पवेलियन को दो भागों में विभाजित किया गया है।
पवेलियन में 11 प्राइमरी थीम पर फोकस किया गया है। आपको बता दें कि भारत के पवेलियन के 11 प्राइमरी थीम जलवायु और जैव-विविधता, शहरी और ग्रामीण विकास, सहिष्णुता और समावेशीकरण, स्वर्ण जयंती, ज्ञान और शिक्षा, ट्रैवल और कनेक्टिविटी, वैश्विक लक्ष्य, स्वास्थ्य, कृषि और आजीविका के अलावा जल हैं। इस महीने की शुरुआत में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने दुबई एक्सपो में इंडिया पवेलियन का दौरा किया था और देश के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की थी।