भारत के हर मामले में अपनी टांग अड़ाने वाला पाकिस्तान खास कर उस मौके पर ज्यादा एक्टिव हो जाता है जब भारत में कोई विशेष फंक्शन होता है। जैसे गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, 2 अक्टूबर और अन्य विशेष दिन। अब गणतंत्र दिवस के मौके पर जहां देश पूरी तैयारियों में झूम रहा है तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान देश पर अपनी बुरी नजर बनाए हुए है। पाकिस्तान रिपब्लिक डे के मौके पर आतंकियों की घुसपैठ कराने की फिराक में है। जिसे देखते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर अलर्ट जारी कर दिया गया है और साथ ही भारत मां के वीर जवान मौसम की परवाह किए बीना ही गश्त लगा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- LoC पर आतंकियों को वर्दी बांट रहा पाकिस्तान, चीन देगा बड़े हमले को अंजाम, अलर्ट पर भारतीय जवान
गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। साथ ही जम्मू-कश्मीर में भी सख्ती बढ़ा दी गई है। यहां आरएसपुरा की अंतरराष्ट्रीय सीमा सुरक्षा की खास व्यवस्था की गई है। सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए एक सुरक्षा जवान ने बताया कि हम मौसम की स्थिति की परवाह किए बिना सीमाओं पर गश्त जारी रखते हैं। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीमाओं पर अलर्ट है।
आंतकी लागतार घाटी में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं। सीमा सुरक्षा बल (BSF) जम्मू के महानिरीक्षक डी. के. बूरा ने सोमवार को कहा कि गणतंत्र दिवस पर राष्ट्र-विरोधी तत्वों द्वारा समस्या उत्पन्न करने के खतरे के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बल के जवान हाई-अलर्ट पर हैं। उन्होंने यह भी बताया की BSF ने पहले ही सीमा पर दो सप्ताह के लिए सतर्कता बढ़ा दी है। इसके साथ ही जम्मू सीमा में अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर सुरंग रोधी अभियान शुरू कर दिया है। बीएसएफ आतंकवादियों के नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और पुलिस के साथ संयुक्त गश्त भी कर रही है।
यह भी पढ़ें- LAC पर भारतीय सेना ने सेट किया ऐसा प्लान कि थर्रा उठा ड्रैगन- खरीदने जा रही SWITCH1.0 ड्रोन- देखें खासियत
हाई-अलर्ट को लेकर उन्होंने कहा कि, हमें घुसपैठ या हथियारों, गोला-बारूद, विस्फोटकों को हमारे इलाके में लाये जाने या मादक पदार्थों की तस्करी जैसी गतिविधियों की जानकारी मिली है। लेकिन हम हाई अलर्ट पर हैं और हम किसी को भी इन नापाक मंसूबों में सफल नहीं होने देंगे। हमने इन गतिविधियों से निपटने के वास्ते योजना बनाई है। सीमा पर अधिकतम संख्या में सैनिक और अधिकारी मौजूद हैं। हमने सीमा पर दो सप्ताह तक निगरानी और सीमा पर बड़े पैमाने पर अभियान चलाने की घोषणा की है।