Hindi News

indianarrative

ड्रैगन की अब हर चाल होगी India की नजर, SWITCH1.0 ड्रोन की खरीदारी से मची चीनी सेना में खलबली

LAC पर भारतीय सेना ने सेट किया ऐसा प्लान कि थर्रा उठा ड्रैगन

भारत के पक्षों में टांग अड़ाने वाला ड्रैगन इन दिनों लगातार देश पर अपनी बुरी नजर बनाए हुए है। जिसकी भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। अब वास्तविक नियंत्रण रेखा  (Line of Actual Control) पर अपनी निगरानी को मजबूत करने के लिए भारतीय सेना एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। जिसे देख कर चीन का माथा जरूर ठनक उठेगा। चीन की हर चाल पर पकड़ रखने के लिए भारतीय सेना एक ड्रोन की खरीदारी करने जा रही है जो कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लौस है।

यह भी पढ़ें- India-Pakistan Relations: दुश्मनी के बाद दुनिया देखेगी भारत-पाक की दोस्ती- इतिहास में पहली बार साथ करेंगे ये काम

दरअसल, इंडियन आर्मी LAC पर निगरानी मजबूत करने के लिए स्विच1.0 ड्रोन (SWITCH1.0Drone) खरीदने जा रही है। ये ड्रोन अधिक ऊंचाई पर उड़ान भरने में सक्षम है और आर्मी इसी संस्करण की खरीद के लिए फिर से आइडियाफोर्ज के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। सैन्य अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। सेना ने पूर्व में जनवरी 2021 में मुंबई स्थित कंपनी के साथ स्विच1.0 ड्रोन की अधिक संख्या में सप्लाई के लिए दो करोड़ डॉलर के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

आइडियाफोर्ज (ideaForge) ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसने निर्धारित समयसीमा के भीतर भारतीय सेना को स्विच1.0 ड्रोन की निर्दिष्ट संख्या की आपूर्ति कर जनवरी 2021 के अनुबंध को पूरा कर दिया है। कंपनी ने कहा कि भारतीय सेना ने उसे इसी ड्रोन के लिए एक अतिरिक्त ऑर्डर दिया है। इसने कहा कि नया ऑर्डर पहले जैसा ही है।

SWITCH1.0UAV ड्रोन के खासियत के बारे में बात करें तो ये एक फिक्स्ड-विंग ड्रोन है जो वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग करने में सक्षम है। साथ ही इसे दिन-रात निगरानी के लिए उच्च ऊंचाई और कठोर वातावरण में तैनात किया जा सकता है। कंपनी ने एक रक्षा अधिकारी के हवाले से कहा है कि, हम इस फोर्स मल्टीप्लायर टेक्नोलॉजी के तेजी से इंडक्शन के साथ अपनी उत्तरी और पूर्वी सीमाओं को मजबूत करने के लिए उत्सुक हैं।

यह भी पढ़ें- LoC पर आतंकियों को वर्दी बांट रहा पाकिस्तान, चीन देगा बड़े हमले को अंजाम, अलर्ट पर भारतीय जवान

चीन इन दिनों भारत की लगती सीमा पर अपनी बुरी नजर गड़ाए बैठा है। जिसे देखते हुए भारत ने भी अपनी पूरी तैयारी कर रखी है और इस कड़ी में चीन से लगी सीमा पर भारत ने एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम (Missile Defence System) को तैनात करने पर काम शुरू कर दिया है।