S Jaishankar On PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दुनिया में भारत की छवी बदल दी है। आज जब भी बड़े देशों की मीटिंग होती है या फिर कोई सम्मेलन होता है तो सबसे पहले भारत का नाम आता है। चाहे अमेरिका हो, फ्रांस हो, ब्रिटेन हो, जापान हो हर एक देश पीएम मोदी के साथ अपने संबंध मजबुत करना चाहता है। पीएम मोदी का बखान देश से लेकर विदेशों तक में होता है। अब खुद भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (S Jaishankar On PM Narendra Modi ) का एक दिलचस्प किस्सा साझा किया है। एस जयशंकर बताते हैं कि, पीएम मोदी (S Jaishankar On PM Narendra Modi ) का मेरे पास आधी रात को फोन आया। फोन कर वो मुझसे पुछते हैं कि जगे हो… टीवी देख रहे हो।
यह भी पढ़ें- आतंकी समर्थन पर चीन को भारत की फटकार, कहा-Ukraine युद्ध अब रुकना चाहिए
जब पीएम मोदी का आधी रात को आया फोन
दरअसल, न्यूयॉर्क पहुंचे जयशंकर ने ‘मोदी @ 20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ पुस्तक पर चर्चा के दौरान कहा कि, आप पूछते हैं कि क्या प्रधानमंत्री मोदी बदलाव ला सकते हैं, लेकिन मैं कहता हूं पीएम मोदी खुद एक बदलाव का ही परिणाम हैं। उनके जैसा कोई व्यक्ति भारत का प्रधानमंत्री बन गया है, यह दिखाता है कि देश कितना बदल गया है। उन्होंने कहा, बात तब की है जब अफगानिस्तान पर तालिबान ने हमला किया था और भारतीय छात्रों को वहां से निकाले जाने के लिए अभियान चलाया जा रहा था। विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, पीएम मोदी ने मुझे आधी रात को फोन लगाया और सीधे पूछा, जागे हो? मैंने हां में जवाब दिया। इसके बाद पीएम ने पूछा टीवी देख रहे हो क्या, वहां क्या हो रहा है? तो इसका जवाब में मैनें कहा कि मदद थोड़ी देर में पहुंच रही है।
सीधे मुझे फोन करना
विदेश मंत्री आगे बताते हैं कि, पीएम मोदी बोले जब मदद पहुंच जाए तो मुझे फोन कर देना। मैंने कहा, सर इसमें दो से तीन घंटे और लगेंगे। जब हो जाएगा तो मैं आपके यहां सूचित कर दूंगा। इसके बाद पीएम मोदी ने जोर से कहा, नहीं… सीधे मुझे फोन करना। उन्होंने कहा कि, किसी प्रधानमंत्री में यह एक विलक्षण गुण है।
यह भी पढ़ें- नेपाल में दौड़ा-दौड़ाकर मारा गया ISI Agent-भारत के खिलाफ रचता था साजिश
आतंकवाद को उखाड़ फेंकने पर हुई चर्चा
बता दें कि, विदेश मंत्री इस दौरान इब्सा के त्रिपक्षीय मंत्री स्तरीय आयोग की दसवीं बैठक की मेजबानी की। उन्होंने इब्सा की प्रक्रिया की समीक्षा की और इसके कार्यों को भी सराहा। बैठक में ब्राजील के विदेश मंत्री कार्लोस फ्रांका और दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्री जोए फाहला भी शामिल हुए। इस दौरान मंत्रियों ने दुनियाभर में हो रहे आतंकवादी हमलों की निंदा की। उन्होंने आतंकवाद के सभी रूपों और कृत्यों की निंदा की, फिर चाहे ये कहीं भी और किसी के भी द्वारा किए गए हों। मंत्रियों ने आतंकी पनाहगाहों को खत्म करने की पहल के साथ आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता की पुष्टि की।