Hindi News

indianarrative

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वैरिएंट का अटैक, एक साथ मिल 7 केस, जानें अब तक कितने मिले संक्रमित

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वैरिएंट का अटैक

कोरोना के नए वैरिएंट ने देश में दहशत फैला दिया है। ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित सात और केस की पुष्टि हुई है। सभी केस पिंपरी चिंचवाड़ जिले में मिला है। इन सभी को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। इससे पहले रविवार सुबह को दिल्ली में ओमिक्रॉन के पहले केस का पता चला था। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि संक्रमित तंजानिया से आया था। अब देश में नए वैरिएंट के कुल 12 मामले हो गए हैं।

दिल्ली और पिंपरी चिंचवाड़ से पहले बेंगलुरु, मुंबई और जामनगर में नए वैरिएंट के मामले मिल चुके हैं। महाराष्ट्र हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक, पिंपरी चिंचवाड़ में ओमिक्रॉन से संक्रमित मिले 7 लोगों में से 4 अभी विदेश से लौटे थे।  इन सभी का टेस्ट कराया गया था, जिसमें ये पॉजिटिव पाए गए थे। कर्नाटक, गुजरात और दिल्ली में ओमीक्रोन के मामले पाए गए हैं। केंद्र के अनुसार, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इजराइल को जोखिम वाले देशों' की सूची में शामिल किया गया है। नए नियमों के अनुसार, 'जोखिम वाले देशों' से आने वाले यात्रियों को आरटी-पीसीआर जांच कराना अनिवार्य है और उन्हें परिणाम आने के बाद ही हवाई अड्डे से जाने की अनुमति होगी।