Hindi News

indianarrative

Sharad Pawar ने नहीं मानी ‘इंडिया’ की बात, PM Modi के कार्यक्रम में हुए शामिल

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar) ने विपक्षी दलों के अखिल भारतीय गठबंधन के नेताओं के अनुरोध को ठुकराते हुए मंगलवार को यहां लोकमान्य तिलक पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम उनकी मौजूदगी में पूरा हुआ, वहीं ‘भारत’ के नेताओं का कहना था कि ऐसे वक्त में जब बीजेपी के खिलाफ संयुक्त मोर्चा बनाया जा रहा है, शरद पवार का कार्यक्रम में शामिल होना ठीक नहीं होगा।

इतना ही नहीं, शरद पवार ने ‘भारत’ के उन नेताओं और सांसदों से भी मिलने से परहेज किया जो उन्हें इस कार्यक्रम में शामिल होने से रोकने की कोशिश कर रहे थे. लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले, विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने दगडूशेठ हलवाई गणेश मंदिर से आधा किलोमीटर दूर मंडई में विरोध प्रदर्शन किया।

दूसरी ओर, कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (शरद पवार) और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। भारत की तीसरी बैठक 25 अगस्त को महाराष्ट्र में प्रस्तावित की गई है। आज की घटना के बाद इस बैठक में शरद पवार की भूमिका को लेकर तरह-तरह की अटकलें शुरू हो गई हैं। हालांकि, एनसीपी और शिवसेना (यूबीटी) के नेता अच्छी तरह से जानते हैं कि शरद पवार भले ही मोदी के साथ मंच साझा कर सकते हैं, लेकिन वह ‘भारत’ के साथ बने रहेंगे।

यह भी पढ़ें: NCP प्रमुख शरद पवार PM Modi को ‘तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार’ से करेंगे सम्मानित

यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि भोपाल में मोदी के भाषण के बाद अजित पवार अचानक एनसीपी में फूट की वजह बन गए. क्या ये शरद पवार की पार्टी को उसी टूट से बचाने की रणनीति है?