Hindi News

indianarrative

Shashi Tharoor का महिला MP संग वायरल हुआ Video तो शायराना अंदाज में दी सफाई, Tweet पढ़ हक्के-बक्के रह गए सब

Courtesy Google

कांग्रेसी नेता शशि थरूर को अंग्रेजी शब्दों का पिटारा भी कहा जाता है, क्योंकि वो अंग्रेजी के ऐसे शब्दों का प्रयोग करते है, जिससे नेता के साथ-साथ सोशल मीडिया यूजर्स का भी सिर चकरा जाता है। अंग्रेजी गुरु के साथ-साथ अब शशि थरूर शायर भी बन गए हैं और ये सब हुआ लोकसभा में एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले के कारण। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फारुक अब्दुल्ला के भाषण के दौरान शशि थरूर से पीछे मुड़ कर बात करतीं सुप्रिया सुले नजर आ रही है। इस पर सोशल मीडिया में कई मीम्स भी बन रहे। इस पर अब शशि थरूर ने शायराना अंदाज में जवाब दिया है।

यह भी पढ़ें- रूस के मुद्दे पर UN में भारत की गैरहाजिरी, आखिर क्या है PM Modi की Strategy?

सोशल मीडिया पर ट्रोल होते ही शशि थरूर ने इस पूरे प्रकरण पर सफाई जारी की। वीडियो वायरल होने के बाद थरूर ने ट्वीट के जरिए कहा- 'जो लोग लोकसभा में मेरे और सुप्रिया सुले के बीच हुई बातचीत पर मजे ले रहे हैं, उन्हें बताना चाहता हूं कि वह मुझसे एक नीतिगत सवाल पूछ रही थीं क्योंकि अगली वक्ता वहीं थीं। वह धीरे-धीरे बोल रही थीं ताकि फारूक साहब को परेशानी नहीं हो। इसलिए मैं उन्हें सुनने के लिए झुक गया था।' इसके साथ ही उन्होंने राजेश खन्ना की फिल्म 'अमर प्रेम' के गीत 'कुछ तो लोग कहेंगे' का जिक्र किया।

यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: 14 लाख केंद्रीय कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी, देखें कितना बढ़कर मिलेगा अप्रैल का वेतन?

गौरतलब है कि लोकसभा कार्यवाही की एक तस्वीर विगत दिनों वायरल हुई, जिसमें फारुक अब्दुल्ला लोकसभा अध्यक्ष के सामने अपनी बात कह रहे थे। इस दौरान शशि थरूर अपनी मेज पर झुक कर सुप्रिया सुले से कुछ बतियाते नजर आ रहे थे। वायरल तस्वीर में साफ नजर आया कि फारूक अब्दुल्ला लोकसभा स्पीकर के सामने अपने बात रख रहे थे और उनके ठीक पीछे सुप्रिया सुले और शशि थरूर बैठे थे। इसके बाद शशि थरूर ट्रोल हो गए। यूजर्स ने कमेंट करना शुरू कर दिया, जिनमें कुछ तीखे थे तो कुछ हल्के-फुल्के।