Hindi News

indianarrative

Britain की राजनीति में तूफान! India के खिलाफ Suella को जाना पड़ा भारी

British Home Minister Suella Braverman leaves truss govt

British Home Minister Suella Braverman: ब्रिटेन सियासी संकट में हर एक दिन नया मोड़ आते जा रहा है। ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस (Liz Truss) को अभी कुछ ही दिन हुआ सत्ता संभाले की अब उनकी कुर्सी खतरे (UK Politics crisis) में है। बहुत जल्द सत्ता में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है लेकिन, उससे पहले ब्रिटेन की गृह मंत्री (इंटीरियर मिनिस्टर) सुएला ब्रेवरमैन (British Home Minister Suella Braverman) ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, सुएला ब्रेवरमैन (British Home Minister Suella Braverman) ने बुधवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री लिज ट्रस की सरकार को छोड़ रही हैं। यूके मीडिया ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें- ब्रिटेन में Liz Truss के खिलाफ आंधी, 100 से अधिक सांसदों ने कहा- हमें भारत पर भरोसा!

ब्रेवरमैन ने सिर्फ 43 दिन में दे दिया इस्तीफा
भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन को 43 दिन पहले ही गृह मंत्री नियुक्त किया गया था, जब ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट में कार्यभार संभाला था। इससे पहले ब्रेवरमैन की बुधवार को प्रधानमंत्री ट्रस के साथ बैठक हुई और इसे सरकार की नीति पर असहमति का परिणाम नहीं माना जा रहा। पिछले शुक्रवार को क्रासिंस्की क्वार्टेंग को वित्त मंत्री पद से हटा दिया गया था और उनके उत्तराधिकारी, वित्त मंत्री जेरेमी हंट ने सोमवार को सरकार के मिनी-बजट में कटौती कर दी। इस कदम से ट्रस के नेतृत्व के लिए संकट और बढ़ने की आशंका है।

भारत को लेकर विवादित बयान
हाल ही में सुएला ब्रेवरमैन ने भारत को लेकर एक बयान से विवाद खड़ा कर दिया था। उन्होंने आव्रजन संबंधी टिप्पणी में कहा था कि सबसे बड़ी संख्या में भारतीय, अपनी वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी ब्रिटेन में रुके रहते हैं। उन्होंने कहा था, मुझे भारत के साथ खुली सीमाओं वाली माइग्रेशन नीति को लेकर आपत्ति है क्योंकि मुझे नहीं लगता कि लोगों ने इसके लिए ब्रेक्जिट के पक्ष में मतदान किया था।

यह भी पढ़ें- Britain में आने वाला है बड़ा तूफान, US बोला- ट्रस ने कर दी बहुत बड़ी गलती

बोली अफसोस के साथ छोड़ रही अपना पद
सुएला ब्रेवरमैन ने अपने इस्तीफे में कहा कि वह बड़े अफसोस के साथ अपना पद छोड़ रही हैं। उन्होंने लिखा कि आज से पहले, मैंने अपने पर्सनल ईमेल से एक विश्वसनीय संसदीय सहयोगी को सरकारी नीति से जुड़े हिस्से के रूप में और प्रवासन पर सरकारी नीति के लिए समर्थन हासिल करने के उद्देश्य से एक आधिकारिक दस्तावेज भेजा था। यह नियमों का तकनीकी रूप से उल्लंघन है। जैसा कि आप जानते हैं, दस्तावेज प्रवासियों के बारे में लिखित मंत्रिस्तरीय वक्तव्य का मसौदा था, जिसका प्रकाशन जल्द ही होने वाला था। इसमें से अधिकांश के बारे में सांसदों को पहले ही बता दिया गया था। फिर भी मेरे लिए इस्तीफा देना सही है। उन्होंने कहा कि, जैसे ही मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ, मैंने तुरंत आधिकारिक चैनलों पर इसकी सूचना दी और कैबिनेट सचिव को सूचित किया। गृह सचिव के रूप में मैं खुद को उच्चतम मानकों पर रखता हूं और मेरा इस्तीफा सही काम है। सरकार का बिजनेस अपनी गलतियों के लिए जिम्मेदारी स्वीकार करने वाले लोगों पर निर्भर करता है। मैंने गलती की है, मैं जिम्मेदारी स्वीकार करती हूं। मैं इस्तीफा दे रही हूं।