Hindi News

indianarrative

चाचा शिवपाल के हमले से बौखला उठे भतीजे अखिलेश और भाई मुलायम! बोलें- ये दोनों चाहते तो आजम खान होते जेल से बाहर

चाचा शिवपाल के हमले से बौखला उठे भतीजे अखिलेश और भाई मुलायम

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 से पहले राज्य की किसी समय में सबसे मजबूत पार्टी रही समाजवादी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी को हराने के लिए पूरी कोशिश कर दी। यह तक दावा किया जाने लगा कि, इस बार के चुनाव में समाजवादी पार्टी की वापसी होगी और अखिलेश यादव फिर से सीएम बनेंगे लेकिन, बीजेपी ने फिर बाजी मारते हुए अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री पद का सपना देखने पर फिर 5 सालों के लिए मजबूर कर दिया। इस चुनाव के दौरान अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव को लेकर खुब चर्चा हुआ। मुलायम परिवार में फूट पड़ चुका है और अपने ही अपनों पर निशाना साध रहे हैं। चाचा शिवापल यादव ने करारा हमला बोला है।

दरअसल, अखिलेश यादव से तल्खी के बीच शिवपाल यादव शुक्रवार की सुबह सीतापुर जेल में बंद सपा नेता मोहम्मद आजम खान से मिलने पहुंचे। करीब एक घंटे 20 मिनट की मुलाकात के बाद जेल से निकले शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव के साथ पहली बार सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नेताजी और अखिलेश यादव चाहते तो आजम खान जेल से बाहर होते। नेताजी ने कुछ नहीं किया, लोकसभा में भी मामला नहीं डठाया। वह चाहते तो धरना कर सकते थे। इसके साथ ही वो, इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट करने की बात कही है।

शुक्रवार को सुबह 9.50 बजे शिवपाल यादव जेल पहुंच गए। 11.15 तक उन्होंने आजम खान से बातचीत की है। सपा के अन्य मुस्लिम नेताओं की बदले रुख और जयंत चौधरी के आजम खान के परिजनों से मुलाकात के बाद शिवपाल यादव की आजम से मुलाकात काफी अहम है। उन्होंने इस मुलाकात के बाद भविष्य में नए राजनीतिक समीकरणों की सुगबुगाहट शुरू कर दी है। शिवपाल यादव ने साफ तौर पर कहा है कि, आजम साहब बड़े नेता हैं और उनकी पीड़ा को समझा जा सकता है। इसके आगे उन्होंने कहा कि, वह मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) से मिलकर उनकी पीड़ा को साझा करेंगे। उन्होंने कहा कि, समय आने पर वह सभी खुलासे करेंगे। वक्त का इंतजार कीजिए।