Hindi News

indianarrative

जिया ख़ान सुसाइड केस में अभिनेता सूरज पंचोली बरी  

जिया ख़ान 2013 में अपने घर में मृत पायी गयी थीं, जिसके बाद उनके प्रेमी सूरज पंचोली पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था।

अभिनेत्री जिया ख़ान की आत्महत्या से हुई मौत की ख़बर के एक दशक होने के क़रीब है।उनके प्रेमी और फ़िल्म अभिनेता सूरज पंचोली पर उस मौत का आरोप लगाया गया था।आज मुंबई की सीबीआई अदालत ने उकसाने के आरोपों से बरी कर दिया है।

विशेष सीबीआई अदालत के न्यायाधीश एएस सैय्यद ने कहा,”सबूतों की कमी के कारण यह अदालत आपको (सूरज पंचोली) दोषी नहीं ठहरा सकती है, इसलिए बरी कर दिया गया है।”

25 वर्षीय जिया, जिन्हें अमिताभ बच्चन के साथ ‘निशब्द’ में अभिनय के लिए जाना जाता था, 3 जून, 2013 को मुंबई में अपने घर पर मृत पायी गयी थीं।

एक हफ़्ते बाद कथित तौर पर उनके द्वारा लिखे गये और  ज़ब्त किए गए एक पत्र के आधार पर मुंबई पुलिस ने आदित्य पंचोली और ज़़रीना वहाब के बेटे सूरज पंचोली पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था।

पंचोली को इस मामले में जून 2013 में गिरफ़्तार किया गया था और जुलाई 2013 में ज़मानत पर रिहा किया गया था।

उस पत्र में जिया ने कथित तौर पर सूरज के साथ अपने ख़राब संबंधों के बारे में बात की थी,और कहा था कि उसके द्वारा उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया था।

जिया की मां राबिया ख़ान ने अदालत से कहा था कि वह इसे हत्या का मामला मानती हैं, न कि आत्महत्या का।बंबई उच्च न्यायालय ने पिछले साल इस मामले की नये सिरे से जांच की मांग वाली उनकी याचिका ख़ारिज कर दी थी।

उस फ़ैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा था कि उनकी बेटी की हत्या की गयी है।“आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप ख़त्म हो गया है। लेकिन,सवाल है कि मेरी बच्ची फिर कैसे मरी ? यह हत्या का मामला है… उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटायेंगी, उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि जिया की मौत का कारण” अभी तक तय नहीं हो पाया है।

सीबीआई ने आरोप लगाया था कि शुरुआत में मामले की जांच करने वाली मुंबई पुलिस द्वारा ज़ब्त किया गया पत्र जिया ख़ान द्वारा लिखा गया था।

केंद्रीय एजेंसी ने कहा कि नोट में कथित तौर पर सूरज पंचोली के हाथों जिया ख़ान के “अंतरंग संबंध,शारीरिक शोषण और मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना” के बारे में बताया गया था, जिसके कारण उनकी मौत हो गयी थी।

सूरज पंचोली ने 12 अप्रैल, 2023  को अदालत में अपने अंतिम बयान में कहा था कि उन पर  झूठा मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा था कि जिया की मौत से उन्होंने अपनी ज़िंदगी की सबसे अहम शख़्शियत और उस महिला को खो दिया है, जिससे वह सच्चा प्यार करते थे।