कोरोना से लड़ाई और तेज होने वाली है। अगले महीने देश में सिंगल डोज वाली वैक्सीव लॉन्च होने जा रहा है जो एक ही डोज में कोरोना को मात दे देगा। रूसी कंपनी रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (RDIF) के सीईओ किरिल दिमित्रीव ने इसकी जानकारी दी है। स्पुतनिक लाइट एक सिंगल डोज वैक्सीन है। इसे दिसंबर में लॉन्च कर दिया जाएगा।
स्पुतनिक वी को भारत और अन्य जगहों पर इमरजेंसी उपयोग के लिए अधिकृत किया गया है। लाइट टीके को कई देशों में मंजूरी भी मिल चुकी है लेकिन भारतीय विशेषज्ञ इस बात का पता लगाने में जुटे हुए है क्या भारतीय पर यह वैक्सीन अच्छा काम कर रही है या नहीं। यह वैक्सीन 65 से ज्यादा देशों में लग रही है।
द लैंसेट में प्रकाशित अध्ययन में बताया गया था कि स्पुतनिक लाइट ने कोविड-19 के खिलाफ 78.6 से 83.7 प्रतिशत प्रभावकारिता दिखाई, जो कि अधिकांश दो-शॉट टीकों की तुलना में काफी अधिक है। अध्ययन अर्जेंटीना में कम से कम 40,000 बुजुर्गों पर आयोजित किया गया था।