ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया और Exotic इंडिया एक बार जमकर चर्चा में बने हुए हैं। वहीं इस बार यह विवाद एक पेंटिंग को लेकर पैदा हो रखा है। दरअसल, इस पेंटिंग में भगवान कृष्ण को बेहद ही अश्लील मुद्रा में दिखाया गया है। पेंटिंग में भगवान कृष्ण को और राधा को एक साथ नग्न अवस्था में दिखाया गया है। वहीं अब इस फोटो पर विवाद ने अब गहरा रुख अख्तियार कर लिया है। इतना ही नहीं लोग सोशल मीडिया पर अमेज़न बॉयकोट ट्रेंड करा रहें है।
amazon इंडिया पर बिक रही है ये पेंटिंग
बता दें, अमेजन इंडिया की एक पेंटिंग ने आज विवाद का एक विकराल रूप ले लिया है। इस पेंटिंग में भगवान कृष्ण और राधा को एक पेड़ के नीचे नग्न अवस्था में दिखाया गया है। Amazon पर यह पेंटिंग गीता गोविंदा, राधाकृष्णा इन फारेस्ट लव नाम से बेचीं जा रही है। इसमें इस पेंटिंग की फ्रेम साइज 12×13इंच दी गई है। वैसे इस पेंटिंग को देख कर लोग अब आग बबूला होते दिख रहे हैं। लोगों ने ट्विटर ट्रेंड पर #Boycott_Amazon ट्रेंड करा कर अपने गुस्से का प्रदर्शन किया। लोगों ने ट्विटर पर लिखा भगवान कृष्ण की जन्माष्टमी पर इस प्रकार से भगवान की पेंटिंग को प्रदर्शित करना करोड़ों हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं का अनादर करना है।
Hindu unity triumphs again! @amazonIN & @exoticindiaart quietly withdraw obscene painting of #ShriKrishna & Radhaji. But this is not enough. Both Amazon & Exotic India must tender unconditional apology & pledge not to hurt sentiments of Hindus ever again.#Boycott_Amazon pic.twitter.com/S2ptVaBa4T
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) August 19, 2022
हिन्दू संगठन ने दर्ज करवाई FIR
हिंदू जनजागृति समिति ने इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है। हिंदू संगठन के सदस्यों ने बेंगलुरु के सुब्रमण्य नगर पुलिस स्टेशन को ज्ञापन सौंपा और अमेजन के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की। संगठन का कहना है कि जन्माष्टमी सेल के तहत Exotic India ने भी अपनी वेबसाइट पर यही पेंटिंग बेची थी, जिस पर विरोध दर्ज कराया गया। बाद के एक ट्वीट में संगठन ने कहा कि अमेजन और एक्सोटिक इंडिया दोनों ने अपनी वेबसाइटों से पेंटिंग को हटा दिया है। हालांकि यह पर्याप्त नहीं है। Amazon और Exotic India दोनों को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। साथ ही फिर कभी हिंदुओं की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाने का संकल्प लेना चाहिए।
अब आक्रामक रुख अपनाने की जरूरत
हिंदू जनजागृति नेता ने ट्वीट किया, अमेजन लगातार भारत के राष्ट्रीय और धार्मिक प्रतीकों व देवताओं का अनादर कर रहा है। अब यह जरूरी हो गया है कि भारत यह सुनिश्चित करने के लिए आक्रामक रुख अपनाए कि अमेजन ऐसी गतिविधियों में फिर शामिल नहीं होगा।