Hindi News

indianarrative

सुप्रीम कोर्ट पर फूटा कोरोना ‘विस्फोट’, चपेट में आए 10 जज, 400 से ज्यादा कर्मचारी भी संक्रमित

courtesy google

देश में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ने लगे है। इस कड़ी में सुप्रीम कोर्ट पर कोरोना कहर बना टूट पड़ा है। इस जानलेवा वायरस ने अब तक यहां के 10 जजों को अपनी चपेट में ले लिया है। इसके अलावा यहां के 30 फीसदी कर्मचारी भी संक्रमित हो गए हैं। हल्के लक्षण वाले कर्मचारियों को होम आइसोलेशन में ही रखा गया है जबकि गंभीर रूप से बीमार कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। चीफ जस्टिस पूरे मामले पर निगरानी कर रहे हैं। चीफ जस्टिस सहित सुप्रीम कोर्ट के 32 जजों में से अब तक 10 जज कोरोना संक्रमित हुए हैं।

यह भी पढ़ें- अंधेरे में डूबे श्रीलंका को बचाएगा भारत, इतने डॉलर का कर्ज देकर पड़ोसी देश को करेगा रोशन

आपको बता दें कि 2  न्यायाधिश जस्टिस के एम जोसेफ और पीएस नरसिम्हा कोरोना को मात देकर काम पर लौट आए है। बाकी बचे जजों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। कोरोना के कारण मंगलवार को भी सुप्रीम कोर्ट के कई जज छुट्टी पर रहे। 9 दिनों में कोरोना पीड़ित जजों की संख्या डबल हो गई है। सूत्रों के मुताबिक 32 में से कुल 10 जज कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। हालांकि इनमें से दो जज अब ठीक होकर वापस लौट आए हैं। जबकि आठ जज अभी छुट्टी पर हैं। 9 जनवरी को संक्रमित जजों की संख्या चार थी।

यह भी पढ़ें- कुंडली में ये योग होता है बेहद ताकतवर, गरीब को बना देता है राजा, नहीं रहती है किसी चीज की कमी

बुधवार को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 82 हजार 970 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी दौरान कोरोना के कारण 441 लोगों की मौत हुई है। आंकड़ों के अनुसार देश में कल के मुकाबले कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में 44,889 की बढ़ोतरी हुई है। वहीं देश में रोजाना की संक्रमण दर 15.13 फीसदी हो गई है। भारत में इस समय एक्टिव केस 18,31,000 हैं। ओमिक्रॉन के केस बढ़कर 8961 हो गए हैं। यह कल के मुकाबले 0.79 फीसदी है।