Hindi News

indianarrative

Jai Bhim पर बवाल, फिल्म में हिंदी बोलने पर प्रकाश राज ने शख्स को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल

Jai Bhim पर बवाल

ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हई फिल्म जय भीम विवादों में फंसती नजर आ रही है। टी जे Gnanavel के डायरेक्शन में बनी फिल्म में प्रकाश राज भी अहम रोल निभा रहे हैं। फिल्म के एक सीन पर लोग जमकर आपत्ति जता रहे हैं। इस सीम में एक्टर प्रकाश राज को हिंदी बोलते एक शख्स को चाटा मारते हुए दिखाया गया है।  सोशल मीडिया पर ये सीन वायरल हो गया है। कई यूजर्स ने इस सीन पर आपत्ति जताई है।

ये फिल्म कुल 5 भाषाओं में रिलीज हुई है। रिलीज होने के कुछ देर बाद ये फिल्म अब विवादों से घिरी हुई नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर फिल्म से सामने आया प्रकाश राज का एक वीडियो क्लिक जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के चलते अब जय भीम पर संकट के बादल छा गए हैं। दरअसल जीस सीन को लेकर बवाल हुआ है उसमें  एक शख्स हिंदी में बात कर रहा है तभी प्रकाश राज उसे जोर से थप्पड़ जड़ते हैं। फिर वो शख्स सवाल करता है कि क्यों उसे थप्पड़ मारा गया। जवाब देते हुए प्रकाश राज कहते हैं तमलि में बोलो।

 

अब इस सीन को लेकर लोग आपत्ति जता रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग फिल्म ‘जय भीम’ से इस सीन को हटाने की मांग कर रहे हैं। जाने-माने ट्रेड एनालिस्ट रोहित जायसवाल ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘जय भीम देखने के बाद दिल टूट सा गया है। किसी के खिलाफ कुछ भी नहीं कहना है लेकिन सच में बहुत ही बुरा लगा। फिल्म के एक सीन में एक शख्स हिंदी में बोल रहा है। प्रकाश राज उसे तुरंत थप्पड़ मार देते हैं और उससे कहते हैं कि वो सिर्फ और सिर्फ तमिल में ही बात करे। सच कहूं तो इस सीन को डालने की कोई जरूरत भी नहीं थी। उम्मीद है कि वो इस सीन को हटा देंगे।’

 

 

बता दें कि इस फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और कमल हासन ने फिल्म और स्टारकास्ट और क्रू की जमकर तारीफ की है।