Hindi News

indianarrative

बारिश से डूबा चेन्नई, NDRF की टीमें तैनात, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- देंगे हर संभव मदद

बारिश से डूबा चेन्नई, NDRF की टीमें तैनात

शनिवार से जारी बारिश के कारण पूरा चेन्नई डूबा हुआ है, लगातार 244 घंटे मूसलाधार बारिश होने के चलते रविवार को कई जिलों में पानी भर गया और अतिरिक्त पानी को बाहर निकालने के लिए शहर के तीन जलाशयों के स्लुइस गेट तक खोलने पड़े। चेन्नई में हो रही भारी बारिश के कारण आम जन-जीवन पूरी तरह से रूका पड़ा है लोगों की सहायता के लिए एनडीआरएफ ने तमिलनाडु सरकार के निवेदन पर पहले से ही अपनी चार टीमें तैनात कर दी है। NDRF की एक-एक टीम तिरुवल्लुवर और चेंगलपट्टू जिलों में तैनात है और बाकी की दो टीमें मुदरै में बचाव कार्य कर रही हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के सीएम से फोन पर बात कर आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें- Jharkhnad: महिला को घेरकर मारा, शरीर से नोचकर खाया मांस, अंधविश्वास की हदें पार!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के बाद रविवार को मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से बातचीत की और उन्हें बचाव एवं राहत कार्य में केंद्र सरकार से सभी संभव सहायता का आश्वासन दिया। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से बात की और राज्य के कुछ हिस्सों में अत्यधिक वर्षा से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की। राहत एवं बचाव कार्य में केंद्र की तरफ से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। मैं हर किसी की कुशलता एवं सुरक्षा की कामना करता हूं।

यह भी पढ़ें- इस राज्य में 10 रुपये तक सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें नया भाव और क्या चुनाव का है दबाव?

तमिलनाडु सरकार ने भारी बारिष के चलते 8 और 9 नवंबर को चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपेट जिलों में स्कूलों और कॉलेजों के लिए अवकाश घोषित किया। स्टालिन ने कहा कि कोयंबटूर, तिरुनेलवेली, तिरुवरूर, विल्लुपुरम, इरोड, करूर, कुड्डालोर, पुदुकोट्टई, पेरम्बलुर जैसे जिलों में सामान्य बारिश (मौसम के दौरान) 60 प्रतिशत से अधिक हुई। मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर तटीय तमिलनाडु, बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है और नौ नवंबर तक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके साथ ही राज्य में कम से कम अगले तीन दिनों तक बड़े पैमाने पर वर्षा का अनुमान लगाया है।