Hindi News

indianarrative

Tiger को पकड़ने के लिए तीन राज्यों की टीम आई एक-साथ, 14 दिनों से चल रहा ऑपरेशन बेहद खतरनाक

courtesy google

तमिलनाडु में एक टाइगर कई आदमियों की हत्या कर तुका हैं। जिसके चलते चारों तरफ डर का माहौल हैं। ऐसे में वन विभाग इस टाइगर को पकड़ने के लिए 13 दिनों से अपना जाल बिछाए हुए हैं, लेकिन टाइगर अभी तक किसी के हत्थे नहीं चढ़ा हैं। मामला तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के मसानगुडी और गुडालुर इलाके का हैं, जहां वन विभाग ने टाइगर को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया हुआ हैं। इस ऑपेशन को वन विभाग वालों ने 'T23' दिया हैं।

Bollywood News: 'हिंदी मीडियम' फेम एक्ट्रेस सबा कमर ने मस्जिद में किया डांस तो बौखलाया पाकिस्तान

ये टाइगर कितना खतरनाक हैं, इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इस टाइगर ने महज 14 दिनों में 2 लोगों की हत्या कर दी। यही नहीं,  इसने गुडालुर, मसीनागुडी और सिंगारा इलाके में 20 से ज्यादा पशुओं को भी मार डाला है। इस बाघ को पकड़ने के लिए तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के वन अधिकारी साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

7th Pay Commission: मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, इन कर्मचारियों को दिवाली पर देंगे 78 दिन का बोनस

वन विभाग की टीम 2 प्रशिक्षित हाथी और खोजी कुत्तों की मदद ले रही है। लेकिन कुछ भी सफलता नहीं मिल पा रही है। इसके अलावा आधुनिक ड्रोन के जरिए भी बाघ की गतविधियों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है, वो भी नाकाम हो रही है। मद्रास हाईकोर्ट ने कहा था कि बाघ को पकड़ना है उसे जान से नहीं मारना है। लिहाजा इसके बाद से 4 स्पेशल टीमें इस बाघ को जिंदा पकड़ने की कोशिश में लगी हुई हैं। इनके साथ चिकित्सकों की टीम भी भेजी गई है।