Hindi News

indianarrative

कृषि कानून वापस कर पंजाब में कैप्टन के साथ नई पारी खेलेगी बीजेपी, बन सकती है गेमचेंजर

कृषि कानून वापस कर पंजाब में कैप्टन के साथ नई पारी खेलेगी बीजेपी

कृषि कानून खत्म करने के फैसले के बाद देश भर से कई तरह की प्रतिक्रिया आ रही है। पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीएम के इस फैसले पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि वे भाजपा से सीट शेयरिंग करके विधानसभा चुनाव में उतरेंगे।  कैप्टन ने पहले ही कहा था कि जैसे ही कृषि कानून रद्द होंगे और किसान आंदोलन खत्म होगा, तो वे भाजपा के साथ मिलकर चुनावी ताल ठोकेंगे। अब यह बात तय भी हो गई है कि सूबे में साढ़े तीन महीने बाद होने वाले चुनाव कैप्टन भाजपा के साथ मिलकर ही लड़ेंगे।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खुशी जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की बात सुनकर उनकी चिंता समझी और कृषि कानून रद्द करने की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा, 'मैं लगातार इस मुद्दे को उठाता रहा और केंद्र सरकार से मिलता रहा।' PM मोदी की घोषणा के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, 'पंजाब में आज हमारे लिए यह बहुत बड़ा दिन है। मैं इस मामले को एक साल से ज्यादा समय से उठा रहा था। इसको लेकर PM मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिला। उनसे गुजारिश करता रहा कि वे अन्नदाता की आवाज सुनें। बहुत खुशी है कि उन्होंने किसानों की बात सुनी और हमारी चिंताओं को समझा।'

बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को कांग्रेस ने पंजाब चुनाव से 6 महीने पहले CM की कुर्सी से हटा दिया। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी। अब अमरिंदर पंजाब में पंजाब लोक कांग्रेस के नाम से पार्टी बना चुके हैं। अमरिंदर पहले भी कहते रहे हैं कि किसान आंदोलन का हल होने के बाद वे भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे।