Hindi News

indianarrative

Bihar: देखें, लालू यादव को किसने और क्यों बना लिया बंधक, पटना से दिल्ली तक मचा हड़कंप!

लालू यादव को बनाया गया बंधक

राष्ट्रीय जनता दल में संग्राम छीड़ा हुआ है। इस बीच लालू यादव के बंधक होने की खबर से बिहार का सियासी पारा चढ़ गया है। लालू के परिवार में सब कुछ ठीक नहीं है। परिवार की कलह अब सड़क पर आ गई है। दोनों बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी के बीच पावर गेम की लड़ाई चल रही है। तेज प्रताप और तेजस्वी की लड़ाई अब अपने आखिरी मुकाम पर पहुंचती दिख रही है। लालू-राबडी के बड़े बेटे तेज प्रताप ने तेजस्वी यादव पर सबसे बड़ा हमला किया। तेज प्रताप का आरोप है कि तेजस्वी ने उनके पिता लालू को बंधक बनाकर रखा है।

दरअसल, तेज प्रताप अपने संगठन छात्र जनशक्ति परिषद के प्रशिक्षण शिविर में शनिवार को बोल रहे थे। उन्होंने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को भी निशाने पर लिया और कहा कि कुछ लोग राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे हैं। मैं उनका सपना पूरा नहीं होने दूंगा। तेज प्रताप यादव ने कहा कि लालू यादव को बंधक बनाकर दिल्ली में रखा गया है। उन्हें पटना नहीं आने दिया जा रहा।

उन्होंने कहा कि मैंने पिताजी से बात की। उनसे पटना चलने को कहा। पहले हमारे घर का दरवाजा खुला रहता था। आप आउटहाउस में बैठे रहते थे और जनता से मिलना-जुलना होता था, लेकिन अब क्या हो रहा है। रस्सा लगा दिया गया है। जनता हमसे दूर हो गई है। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा कि पार्टी में जो काम हो रहा है, उससे संगठन बढ़ेगा नहीं बल्कि टूट जाएगा। ऐसे काम नहीं चलने वाला है। मेरे पिता जी अस्वस्थ चल रहे हैं, इसलिए हम कोई प्रेशर नहीं देना चाहते हैं, किसी तरह का। वे बीमारी से जूझ रहे हैं। कुछ लोग इसका नाजायज फायदा उठा रहे हैं। तेज प्रताप यादव की बातों से साफ हो गया कि लालू फैमिली की लड़ाई अब फाइनल स्टेज में है। वैसे भी महीने भर से ज्यादा समय से तेज प्रताप यादव ने पार्टी से दूरी बना ली है।

आपको बता दें कि लालू के दोनों बेटों में अनबन की खबर है। पार्टी में किसकी चलेगी इसे लेकर लड़ाई है, जो पहले घर के अंदर थी, लेकिन अब वो सार्वजनिक हो गया है। तेजप्रताप कई मौकों पर पार्टी की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर चुके हैं।