Hindi News

indianarrative

Nepal के बैंकों से ISIS को पैसा भेजता था आतंकी मुर्तजा, दिल्ली-मुंबई से लेकर इन शहरों में जुड़े हैं आतंकियों के लिंक, देखें रिपोर्ट

नेपाल के बैंको से आतंकियों को पैसा भेजते हैं मुर्तजा जैसे देश के दुश्मन!

सीएम आदित्यनाथ योगी के शहर गोरखपुर में गोरखनाथ पीठ पर हमले के आरोपी आतंकी मुर्तजा अब्बासी ने सीरिया स्थित आईएसआईएस के खातों में कई बार पैसा भेजा था। मुर्तजा लगभग 10 साल पहले यानी 2012 से आईएसआई को वित्तीय मदद भेज रहा है। पिछले डेढ़ साल में भी उसने नेपाल के बैंकों के माध्यम से आईएसआईएस को 8 लाख रुपये से ज्यादा की मदद पहुंचाई है। ध्यान रहे मुंबई से बीटेक कर रहे मुर्तजा का पहला संपर्क इमाम अनवर नासिर से हुआ। नासिर यमन में रहता है लेकिन वो अमेरिकी नागरिक है।   

यूपी एटीएस ने बुधवार को कानपुर, नोएडा, गोरखपुर, लखनऊ, संभल व दिल्ली के ठिकानों पर छापेमारी कर करीब 10 से ज्यादा लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

मुर्तजा के सोशल मीडिया अकाउंट से खुलासा हुआ है कि वह इस्लामिक अवेकनिंग फोरम पर इस्लाम की बातें सुनता और सवाल पूछता था। उसने 29 डॉलर का इंटरनैशनल सिम खरीदा था, जिसके जरिए वो सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर सीरिया, अरब रिवोल्यूशन और आईएसआईएस से जुड़े वीडियो देखता था। एटीएस को मुर्तजा के एक टेलिग्राम अकाउंट के बारे में भी पता चला है। मुर्तजा के बैंक खातों में लगभदग 20 लाख रुपये जमा हैं। ह

मामले में पुलिस ने अब तक सहारनपुर, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज में छापेमारी की है। सहारनपुर से एक मौलाना को हिरासत में लिया गया। उसके तार संभल से भी जुड़े हैं। यूपी एटीएस और बाकी एजेंसिया अब उन लोगों की खोजबीन कर रही हैं जो ओपन बॉर्डर का नाजायज फायदा उठा कर नेपाल चले जाते हैं और फिर वहां से आतंकी संगठनों को पैसा भेजते हैं। भारत सरकार ने इस संबंध में नेपाल सरकार को भी आगाह किया है कि आतंक से प्रभावित देशों को पैसा भेजने वालों पर कड़ी निगाह रखी जाए। पैसा भेजने में नेपाली नागरिकों के अकाउंट इस्तेमाल किए जा रहे हैं तो यह और भी गंभीर समस्या है। फिर भी कड़ी निगाह रखी जाए और सीरिया, लेबनान, इराक, लीबिया या यमन के बैंकों में पैसे भेजने वालों पर विशेष सतर्कता बरती जाए।