Hindi News

indianarrative

करनाल में गिरफ्तार आतंकियों ने किया बड़ा खुलासा, बोले- Pakistan के कहने पर मुंबई की ट्रेनों में सीरियल ब्लास्ट करने वाले थे

Pakistan के कहने पर मुंबई की ट्रेनों में सीरियल ब्लास्ट करने वाले थे करनाल में गिरफ्तार आतंकी

पाकिस्तान में नई सरकार बन गई है। इमरान खान को सत्ता से बदखल करने के बाद बाजवा फौज ने शाहबाज शरीफ को देश का नया प्रधानमंत्री बनाया है। पाकिस्तान में नई सरकार बनते ही आतंकवादी एक्टिव हो गए हैं। हाल ही में करनाल में चार आतंकी गिरफ्तार किए गए थे जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किया गया। इन सारे आतंकियों के तार पाकिस्तान में बैठे आतंकी रिंदा से जुड़े बताए गए। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इसके साथ ही भारतीय खुफिया एजेंसियों ने इस बात का भी खुलासा किया था कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई करतारपुर कॉरीडोर को लेकर भारतीयों से जानकारी हासिल कर रही है। पाकिस्तान को इसका अंजाम भारी पड़ सकता है। वहीं, करनाल में गिरफ्तार आतंकियों ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। सूत्रों से मिली जानकारी की माने तो, उन्होंने बताया है कि, पाकिस्तान से ऑपरेट कर रहे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा ने उनके जरिए महाराष्ट्र के नांदेड़ में मार्च महीने में जो आरडीएक्स की बड़ी खेप भेजी थी, उसके जरिए मुंबई की लोकल ट्रेनों और पैसेंजर ट्रोनों में सीरियल ब्लास्ट करने की साजिश रची गई थी।

हरियाणा के करनाल जिले में गुरुवार सुबह पुलिस ने 4खालिस्तानी आतंकियों को गिरफ्तार किया था। ये गिरफ्तारी नेशनल हाईवे से हुई थी और ये आतंकी इनोवा गाड़ी से हाईवे से गुजर रहे थे और ये चारों पंजाब के रहने वाले हैं। आतंकियों की पहचान गुरप्रीत, अमनदीप, परविंदर और भूपेंदर के रूप में हुई थी और ये आतंकी बब्बर खालसा से जुड़े हुए थे। 

इन आतंकियों के पास से पुलिस को हथियार, कैश और एक्सप्लोसिव भी मिला था और इनके तार पाकिस्तान से भी जुड़े थे। SP गंगाराम पुनिया ने बताया था कि इनके तार पाकिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा से जुड़े थे और ये उसी के इशारे पर काम कर रहे थे। काम के बदले चारों को मोटी रकम मिलने वाली थी। ये चारों आतंकी इनोवा कार से जा रहे थे। पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो कार में तीन लोहे के कंटेनर मिले, जिसमें प्रत्येक का वजन करीब ढाई किलो बताया गया। इसमें विस्फोटक सामग्री बताई जा रही है।