Hindi News

indianarrative

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के घर आज होगी One Nation One Election कमेटी की पहली बैठक।

आज होगी One Nation One Election की पहली बैठक

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के घर आज होगी One Nation One Election कमेटी की पहली बैठक। देश भर में वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर चर्चा जोरों पर है। केन्द्र सरकार ने कुछ समय पहले वन नेशन वन इलेक्शन के लिए एक 8 सदस्यीय कमेटी का गठन किया था। जिस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बनाया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक एक राष्ट्र एक चुनाव समिति की पहली बैठक दिल्ली स्थित पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आवास पर होने की संभावना है।

एएनआई के मुताबिक रामनाथ कोविंद के घर आस समिति के सभी सदस्य पहुंचने वाले हैं। जहां One Nation One Election की पहली आधिकारिक बैठक दोपहर 3 बजे होगी। बता दें कि कुछ दिनों पहले रामनाथ कोविंद ने कानून मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात की थी।

इसके लिए 8 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया

One Nation One Election के लिए गठित समिति में कुल 8 सदस्य हैं,जिसमें पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा में विपक्षी नेता अधीर रंजन चौधरी, गुलाम नबी आजाद, एनके सिंह, सुभाष कश्यप, हरीश साल्वे और संजय कोठारी होंगे। हालांकि बताया जा रहा है कि कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने इस कमेटी से अपना नाम वापस लेने के लिए सिफारिस की है।

केन्द्र ने गिनाए One Nation One Election के फायदे

केन्द्र सरकार ने One Nation One Election की वकालत करते हुए इसके फायदे बताए हैं। केन्द्र सरकार का कहना है कि इससे चुनाव पर खर्च होने वाले सैकड़ों-हजारों करोड़ रुपये की बचत होगी। सरकार ने कहा है कि अगर वन नेशन वन इलेक्शन लागू हो जाता है तो लोकसभा के साथ साथ राज्यों के विधानसभा का चुनाव एक साथ होंगे।

पीएम ने की इसकी वकालत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक देश एक चुनाव को लेकर कई बार चर्चा कर चुके हैं। नवंबर 2020 में भी उन्होंने पीठासीन अधिकारियों के एक सम्मेलन में कहा था कि वन नेशन वन इलेक्शन न सिर्फ बहस का विषय है बल्कि देश के लिए ये जरूरी भी है। उन्होंने कहा कि हमारा देश इतना विशाल है कि यहां हर महीने करीब एक चुनाव होता है, जिससे देश का तरक्की बाधित होता है,साथ ही देश का इतना पैसा बर्बाद होता है।

यह भी पढ़ें-PM Modi ने पिछले नौ सालों में नहीं ली एक बार भी छुट्टी? RTI से हुआ हक़ीक़त का खुलासा।