Hindi News

indianarrative

‘मुस्लिम आबादी’ से डर कर केरल की कम्युनिस्ट सरकार ने जिला कलेक्टर को हटाया, जनसंख्या नियंत्रण क्यों जरूरी- देखें

नए DM का विरोध

एनडीए सरकार में जनसंख्या नियंत्रण बिल लाया जाने वाला है। इसको लेकर कुछ लोग विरोध कर रहे रहे हैं। लेकिन केरल के अलाझप्पु की घटना ने सबको चौंका दिया है। अलाझप्पू जिले में केरल की विजयन सरकार ने श्रीराम वैंकटरमण को डीएम तैनात किया था। अलाझप्पु में मुसलान बहुसंख्यक हैं। इन बहुसंख्यक मुसलमानों ने श्रीराम वैंकटरण को डीएम तैनात करने पर नाराजगी जाहिर की। सड़कों पर मुसलमानों का रैला निकल आया। इन लोगों ने श्रीराम वैंकटरमण को डीएम श्रीराम वैंकटरमण का तबादला न किए जाने पर विजयन सरकार को नतीजा भुगतने का भी अल्टीमेटम दे दिया। केरल की कम्युनिस्ट सरकार मुसलमानों के दबाव में आ गई और उनको अलाझप्पु से हटा दिया।

मालूम हो, केरल सरकार ने IAS अफसर श्रीराम वेंकटरामन का पहले अलापुझा के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर के तौर पर का ट्रांसफर किया लेकिन जब मुस्लिम संगठनों ने इसका विरोध किया तो मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने श्रीराम वेंकटरामन की पोस्टिंग केरल स्टेट सिविल सप्लाइस कॉरपोरेशन के जनरल मैनेजर के तौर पर कर दी। दरअसल, अलाप्पुझा जिले में मुस्लिम आबादी काफी अधिक है। मु्स्लिम संगठनों के विरोध को देखते हुए कांग्रेस ने भी श्रीराम वेंकटरामन की नियुक्ति का विरोध किया। इसके बाद लेफ्ट पार्टियां भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गई और आखिरकार पिनराई विजयन को अपना फैसला वापस लेना पड़ा।

क्यों हुआ नए DM का विरोध?

श्रीराम वेंकटरामन के विरोध के बारे में बतया जा रहा है कि इनके  खिलाफ एक आपराधिक मुकदमा दर्ज है। जब 2019में K M बशीर नाम के एक पत्रकार की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उस जांच के दौरान  मालूम हुआ कि कार ने बशीर को टक्कर मारी उसे श्रीराम वेंकटरामन चला रहे थे और इसी को लेकर खूब विरोध हुआ था, मगर कलेक्टर के ट्रांसफर को लेकर अब बीजेपी केरल सरकार पर सवाल उठा रही हैं। केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि अगर सांप्रदायिक संगठनों की डिमांड पर एक कलेक्टर को हटा दिया गया है तो क्या केरल सरकार आगे भी इसी तरह दबाव पर काम करेगी। ऐसे में VHP नेता सुरेंद्र जैन ने सीधे-सीधे केरल की सरकार पर निशाना साधा। सुरेंद्र जैन ने कहा कि केरल की सरकार जेहादियों के सामने झुक गई। जिस सरकार ने जेहादी ताकत के सामने सरेंडर किया है, उसे जनता जवाब देगी।