Indian Army: भारतीय सेना अब एक ऐसी कमान का गठन करने जा रही है, जिससे दुश्मन चीन और पाकिस्तान का बच पाना मुश्किल होगा। अभी सक्रिय सैनिकों के मामले में चीन के बाद भारत दुनिया की सबसे बड़ी दूसरी सेना है। वहीं सबसे बड़ी सेनाओं के मामले में अमेरिका, रूस और चीन के बाद भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी सेना है। मगर अब चीन और पाकिस्तान जैसे देशों को टक्कर देने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने भारतीय सेना को और अधिक ताकतवर बनाने का प्लान बनाया है। इसके लिए राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) की बैठक में 4276 करोड़ रुपये की रक्षा खरीद के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इसमें भारतीय सेना के दो और नौसेना के लिए एक खरीद के प्रस्ताव शामिल हैं। यह खरीद भारत में खरीद श्रेणी के तहत की जाएगी। इसमें 50 फीसदी उत्पादों का भारत निर्मित होना जरूरी है।
इन प्रस्तावों में हेलिना एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल लॉन्चर और संबंधित सहायक उपकरण की खरीद भी शामिल है जिसे उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) में इस्तेमाल किया जाएगा। यह मिसाइल दुश्मन के खतरे का मुकाबला करने के लिए एएलएच के शस्त्रीकरण का एक अनिवार्य हिस्सा है। इसके शामिल होने से भारतीय सेना की आक्रमण क्षमता मजबूत होगी।
ये भी पढ़े: ईस्ट लद्दाख में चीन के घातक मंसूूबे, आर्मीचीफ का कौटिल्य डायलॉग्स से कूट संदेश
वशोर्ड मिसाइल प्रणाली
डीएसी ने डीआरडीओ द्वारा डिजाइन और विकास के तहत वशोर्ड (आईआर होमिंग) मिसाइल प्रणाली की खरीद के लिए प्रस्ताव को मंजूरी दी है। उत्तरी सीमाओं पर हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए प्रभावी वायु रक्षा हथियार प्रणालियों पर ध्यान देने की आवश्यकता महसूस की गई। यह मानव द्वारा ले जाने लायक है और ऊबड़-खाबड़ इलाकों और समुद्री क्षेत्र में तेजी से तैनात की जा सकती हैं। वशोर्ड की खरीद, एक मजबूत और शीघ्र तैनाती योग्य प्रणाली के रूप में वायु रक्षा क्षमताओं को मजबूत करेगी।
नौसेना के लिए ब्रह्मोस लॉन्चर
इसके अलावा डीएसी ने भारतीय नौसेना के लिए शिवालिक वर्ग के जहाजों और अगली पीढ़ी के मिसाइल वेसल्स (एनजीएमवी) के लिए ब्रह्मोस लॉन्चर और फायर कंट्रोल सिस्टम (एफसीएस) की खरीद के लिए मंजूरी दे दी। इनके शामिल होने से जहाजों में समुद्री हमलों से निपटने और दुश्मन के युद्धपोतों को नष्ट करने करने की क्षमता में इजाफा होगा।
हेलिना : विश्व का सबसे उन्नत टैंक रोधी हथियार
-रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के अनुसार यह विश्व के सबसे उन्नत एंटी टैंक हथियारों में से एक है।
-यह दागो और भूल जाओ के सिद्धांत पर काम करती है।
-रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला, हैदराबाद और डीआरडीओ की प्रयोगशाला में विकसित।
-अधिकतम सीमा सात किलोमीटर है और इसे एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलच) से दुश्मन के टैंक पर दागा जा सकता है।
-इस मिसाइल प्रणाली का प्रक्षेपण दिन और रात किसी भी समय किया जा सकता है।
-तीसरी पीढ़ी की यह मिसाइल किसी भी युद्धक टैंक को भेदने में सक्षम।
-सेना और वायु सेना के हेलिकॉप्टरों के लिए विकसित किया गया है। हेलिना के वायु सेना संस्करण को ‘ध्रुवस्त्र’ के रूप में भी जाना जाता है।
-यह डायरेक्ट हिट मोड के साथ-साथ टॉप अटैक मोड को लक्ष्य बना सकती है।
-टॉप अटैक मोड में मिसाइल लॉन्च होने के बाद तेज गति के साथ एक निश्चित ऊंचाई तक जाती है, फिर नीचे की तरफ मुड़कर निर्धारित लक्ष्य को भेदती है।
– डायरेक्ट हिट मोड में मिसाइल कम ऊंचाई पर जाकर सीधे लक्ष्य को भेदती है।