Hindi News

indianarrative

UP Election Date 2022: उत्तर प्रदेश में पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी से, देखें सातों चरणों का डेट

उत्तर प्रदेश में पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी से

Uttar Pradesh Assembly Election 2022: मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों का ऐलान कर दिया है। इस दौरान कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए नियमों का पालन करना जरूरी है। उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनव होगा। पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Assembly Election 2022: UP में 7 चरणों में 10 फरवरी से होगा मतदान, रैलियों और रोड शो पर लगी रोक

उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 मार्च तक वोटिंग की जाएगी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण के तहत मतदान किया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण का 14 फरवरी, तीसरे चरण का 20 फरवरी, चौथे चरण का 23 फरवरी, पांचवे चरण का 27 फरवरी, छठे चरण का 3 मार्च और सातवें चरण का 7 मार्च को मतदान होगा।

चुनाव आयोग ने कहा है कि, कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते 15 जनवरी तक रोड यात्रा, पदयात्रा, बाइक रैली, साइकिल यात्रा और फिजिकल रैली पर पूरी तरह से प्रतिबंध होगा। इस दौरान कोई भी फिजिकल रैली नहीं हो सकेगी। पार्टियां डिजिटल और वर्चुअल तरीकों से प्रचार कर सकती हैं। इसके साथ ही डोर टू डोर कैंपेन के दौरान भी 5 लोगों ही इजाजत दी जाएगी। 15 जनवरी के बाद कोरोना की स्थिति और दिशानिर्देशों के हिसाब से चुनाव आयोग आगे निर्देश देगा।

यह भी पढ़ें- कोरोना को लेकर आई डरावनी रिपोर्ट- अगर ऐसा रहा हाल तो एक दिन में आएंगे 10 या 20 लाख नहीं बल्कि इतने लाख केस

कुछ नियमों के साथ वोटिंग की जाएगी। चुनाव आयोग ने बताया कि, 18.3 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि, किसी भी राज्य में रैलियों और रोड शो के आयोजन की परमिशन नहीं होगी। ना ही किसी नुक्कड़ सभा का आयोजन भी सार्वजनिक स्थानों पर नहीं किया जाएगा। साइकिल रैली और बाइक रैली जैसी चीजों पर भी रोक रहेगी। कई नियमों का ऐलान करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन दाखिल कर सकेंगे।