Hindi News

indianarrative

साल के पहले टीवी इंटरव्यू में PM Modi ने योगी के लिए लूट लिया पश्चिमी यूपी! अखिलेश-जयंत ताक-झांक करते ही रह गए

पीएम मोदी के इंटरव्यू से परेशान विपक्षी दल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2022 के पहले इंटरव्यू में एक बार फिर कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों की दुखती रग पर हाथ रखा। हाथ रखा ही नहीं बल्कि जम कर दुखती रग को दबाया भी। मोदी ने एएनआई के साथ इंटरव्यू के दौरान केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग, अजय मिश्र टेनी को मंत्री बनाए रखने और पंजाब में रोके गए अपने काफिले पर भी चुप्पी तोड़ी। योगी की पीठ थपथापाई विधानसभा चुनावों के पहले चरण के मतदान की पूर्व संध्या पर पीएम मोदी के इस इंटरव्यू का हनक वोटर्स के मन तक पहुंचने की संभावना है।

 इस इंटरव्यू को लेकर विपक्षी दलों में खासी खलबली मची हुई है। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और अन्य दलों को यह चिंता है कि जिस शाम सभी दलों के नेता सुबह की मतदान की तैयारियों में जुटे हुए हैं वहीं अकेले पीएम मोदी बिना कुछ किए ही पांचों राज्यों के घर-घर पहुंच गए। उन्होंने वो सब कह दिया तो वोटर्स के मन को प्रभावित कर सकता है।

खास तौर पर जब प्रधानमंत्री मोदी ने नकली समाजवादी और दो लड़कों के खेल का सवाल आया तो पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी को जम कर धोया। पीएम मोदी ने कहा कि दो लड़कों का घमण्ड यूपी ने पहले भी देखा है। इन लड़कों ने गुजरात के दो गधे शब्दों का उपयोग किया था। पीएम मोदी बोले कि दो लड़कों के साथ बुआ भी थी। तब क्या हुआ। वोटर मन बना चुका है। बीजेपी के विकास से जनता प्रभावित है। इसलिए पांचों राज्यों में बीजेपी बहुमत से सरकार बनाएगी। नकली समाजवाद पर चोट करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लोहिया जी, जॉर्ज फर्नाण्डीज के परिवार के लोग कहां हैं? वो भी तो समाजवादी थे। आज नीतिश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं। समाजवादी हैं, हमारे साथ हैं। क्या उनके परिवार का कब्जा उनके संगठन पर है।

अखिलेश यादव पर सीधे तीर छोड़ते हुए उन्होंने कहाकि एक ही परिवार पूरी पार्टी पर काबिज है। पार्टी पर परिवार के कब्जे की कहानी पीएम मोदी ने कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक सुनाई। 10 तारीख यानी गुरुवार को विधान सभा चुनावों का पहला चरण है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। चुनावी राजनीति के पंडित बीजेपी के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश राह कांटों भरी बता रहे हैं। पीएम मोदी के इस इंटरव्यू से खास तौर पर जाटलैण्ड के मतदाता पर खासा असर पड़ सकता है। पीएम मोदी का यह इंटरव्यू योगी के लिए मतदान का बूस्टर साबित हो सकता है। पीएम मोदी का यह बयान कि योगी से पहले की सरकारों में बहन-बेटियों पर गुण्डे-बदमाश हावी रहते थे। आज योगी की सरकार में गुण्डे-बदमाश या तो सुधर गए हैं या फिर जेल में हैं। योगी सरकार का करिश्मा है कि बदमाश गले में तख्तियां डाल कर खुद समर्पण कर रहे हैं। बहन बेटियां दिन ढलने के बाद भी आजादी से कहीं भी आ जा सकती हैं।