Hindi News

indianarrative

महंगाई ने फीका कर दिया खाने का स्वाद, फ्री में मिलने वाला धनिया 100 रु के पार, टमाटर-प्याज ने तो रुला ही दिया

courtesy google

त्योहार के पास आते ही महंगाई बढ़नी शुरु हो जाती हैं और ये महंगाई न सिर्फ इलेक्ट्रिक सामनों पर बल्कि सब्जियों पर दामों पर भी दिखनी शुरु हो जाती हैं। बात चाहे आप मुंबई की करो या फिर दिल्ली की, हर जगह सब्जियों की कीमतों ने आसमान को छूआ हुआ हैं। टमाटर और प्याज ने जहां सब्जियों के स्वाद को फीका कर दिया हैं तो वहीं सब्जियों के साथ मुफ्त में मिलने वाला धनिया मुंबई के दादर बाजार में 100 रुपये प्रति बंडल बिक रहा हैं। चलिए आपको ले चलते हैं कि देशभर की मंडियों में…

यह भी पढ़ें- Sunny Deol Birthday: सौतेली मां हेमा मालिनी से कही ज्यादा अमीर हैं सनी देओल, इतने करोड़ की संपत्ति हैं पास, लग्जरी गाड़ियों से भरा हैं गैराज

 

कोलकाता की मंडियों में टमाटर की कीमत 93 रुपये किलो पहुंच गई है।

वहीं चेन्नई की मंडियों में टमाटर 60 रुपये किलो बिक रहा हैं।

इसके अलावा, दिल्ली में टमाटर की कीमत 59 रुपये किलो हैं 

मुंबई की मंडियों में टमाटर 53 रुपये किलो तक बिक रहा हैं।

 

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: आपकी कामयाबी पर घात लगाकर बैठीं बुरी शक्तियां, इन 5 उपायों के तीर से करें खात्मा, तुरंत मिलेगी नौकरी


सब्जियों के दामों में ऊंची उछाल को लेकर व्यापारियों का कहना है कि टमाटर और प्याज समेत बाकी सब्जियों के भाव भी तेजी से बढ़ रहे हैं। अगर ऐसा ही रहा तो कई सब्जियों के दाम 100 से ऊपर हो जाएंगे। दक्षिण प्रदेशों में भारी बारिश के चलते भारी मात्रा में सब्जियों का नुकसान हुआ है। वहीं ईंधन के दाम में बढ़ोतरी हुई हैं। तेलों के दाम बढ़ने से परिवहन और ढुलाई का खर्च भी बढ़ गया है। जिसका असर सब्जियों के बढ़ती कीमतों के जरिए देखने को मिल रहा हैं।