Hindi News

indianarrative

Viral Video: पुणे स्टेशन पर सुरक्षाकर्मियों ने सोते हुए यात्रियों पर डाला पानी, वीडियो देख भड़के लोग

Viral Video: भारत में ट्रेन का सफ़र यादगार तो होता है लेकिन ज़रूरी नहीं कि वो यादें अच्छी ही हो। हाल ही में एक रेलवे स्टेशन का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक रेलवे पुलिस फाॅर्स के जवान ने स्टेशन पर सो रहे लोगों को पानी डाल कर उठाया। इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही RPF सिपाही की जम कर आलोचना हो रही है।

पुलिसकर्मी के इस अमानवता वाला यह छोटी क्लिप (Viral Video) शुक्रवार को ट्विटर यूजर रूपेन चौधरी द्वारा शेयर किया गया था। वीडियो में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक जवान को प्लेटफॉर्म पर सो रहे यात्रियों पर एक बोतल से पानी डालते हुए दिखाया गया है।यूजर ने यह क्लिप अपने ट्विटर हैन्डल पर शेयर करते हुए लिखा, “RIP मानवता। पुणे रेलवे स्टेशन।”रूपेन चौधरी द्वारा शेयर किया जाने के बाद से वीडियो ने कई सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान इस तरफ खींचा।

इस छोटे से वीडियो क्लिप (Viral Video) ने पुणे के डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) इंदु दुबे का भी ध्यान खींचा। इंदु दुबे ने इस घटना को बेहद अफसोसजनक बताया। उन्होंने कहा, “प्लेटफॉर्म पर सोने से दूसरों को असुविधा होती है, हालांकि जिस तरह से इसे संभाला गया वह यात्रियों को सलाह देने का उपयुक्त तरीका नहीं है.” डीआरएम ने कहा, “संबंधित कर्मचारियों को यात्रियों के साथ सम्मान, विनम्रता और शालीनता से पेश आने की उचित सलाह दी गई है। इस घटना पर गहरा अफसोस है।”

यह भी पढ़ें: Video: अजब-गज़ब! यहां के मेयर ने मगरमच्छ से रचाई शादी, वजह जान चौंक जाएंगे आप