कड़ाके की ठंड का कहर जारी रहा। दिल्ली एनसीआर रीजन में रहने वाले लोगों को इस बार की ठंड काफी सता रही है। न घर में चैन है न गर्म कपड़ों से सुकून। रजाई तक पछुआ की कनकनी पहुंच रही है। इस बार यह बेचैनी यूं ही नहीं है। दरअसल, ठंड ने कई दिनों के बाद दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रात के समय में ठंड से बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- जिंदगी तबाह कर देती ये 'गलतियां', पुरुष को बनाती है नपुंसक, खत्म कर देती है पति-पत्नी के बीच का प्यार
आमतौर पर जनवरी के महीने में सुबह-शाम ठंड होती है और दिन में थोड़ी राहत मिल जाती है लेकिन इस बार मौसम का मिजाज बदला हुआ है। इस बार दिल्ली में कड़ाके की सर्दी ज्यादा समय तक पड़ रही है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में जनवरी में सबसे ज्यादा समय तक कोल्ड-डे हुए हैं। कई स्टेशनों पर दिन के समय तापमान 7 से 10 दिनों तक काफी कम रहा। इससे पहले सबसे लंबे समय तक कोल्ड डे की स्थिति जनवरी 2015 में 11 से 13 दिनों तक थी।
यह भी पढ़ें- मंगल करेगा कमाल, इन 4 राशि वालों को बना देगा मालामाल, नोटों से भरी रहेगी जेबें
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में नरेला, जफरपुर, अया नगर पालम और रिज कोल्डेस्ट स्टेशन रहे हैं। ज्यादातर दिन 'गंभीर ठंडा वाला दिन' रहा। मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस साल 15 जनवरी से 18 जनवरी तक दिन में सबसे ज्यादा ठंड पड़ी। उन्होंने बताया कि कोहरा, हल्के बादलों के साथ ही हवाएं चलने से ऐसी स्थिति पैदा हुई। नरेला में बुधवार को अधिकतम तापमान 14.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से पांच डिग्री कम है। सफदरजंग और लोधी रोड में दिन का तापमान 18.1 और 18.4 डिग्री सेल्सियस रहा।