Hindi News

indianarrative

दुर्घटना से पहले CDS Bipin Rawat के हेलीकॉप्टर का वीडियो आया सामने! अचानक कोहरे में खोने के बाद देखिए क्या हुआ…

चंद सेकंड पहले सब ठीक था लेकिन फिर अचानक कोहरे में कैसे खो गया CDS Bipin Rawat का हेलीकॉप्टर

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत का हैलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया, इसमें उनकी पत्नी के अलावा 11अन्य लोगों का भी निधन हो गया है। इस क्रैश में अबतक सिर्फ एक लोग ही बच पाए हैं। हेलिकॉप्टर लैंडिंग से कुछ मिनट पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कई सवाल हैं जो इस वक्त लोगों को परेशान कर रहे हैं कि कैसे कुछ सेकंड पहले सब कुछ ठीक था लेकिन अचानक कैसे कोहरे में CDS रावत का हेलिकॉप्टर खो गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें हेलिकॉप्टर ठीक नजर आ रहा है लेकिन जैसे ही कोहरे में खो जाता है वैसे ही  दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है। हालांकि, अभी तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह वीडियो उनके ही हेलिकॉप्टर का वीडियो है।

यह भी पढ़ें- Black Box खोलेगा दुर्घटना के हर राज, घटना से पहले CDS Bipin Rawat की क्या हुई थी बात- कैसे हुआ क्रैश

खबरों कीा माने तो प्रमुख रक्षा अध्यक्ष सुबह 8:47बजे पालम एयरबेस से भारतीय वायुसेना के एम्बरर विमान से रवाना हुए थे और सुबह 11:34बजे सुलुर एयरबेस पर पहुंचे। उसके बाद सुलुर से उन्होंने इस हेलीकॉप्टर से करीब 11:48बजे वेलिंगटन के लिए उड़ान भरी। और हेलिकॉप्टर दोपहर 12.22बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सुत्रों की माने तो हादसे से पहले हेलिकॉप्टर से पहले कोई डिस्ट्रेस कॉल नहीं आई। ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि हादसे से पहले चालक दल के सदस्य डिस्ट्रेस कॉल भी नहीं कर पाए। लैंडिंग से पहले पायलट का मैसेज था कि वह 4000फीट की ऊंचाई पर है और लैंडिंग बेस से 5मिनट दूर है।

इसके साथ ही ये Mi-17 V-5हेलीकॉप्टर काफी सुरक्षित माना जाता है। जिसे पीएम समेत अन्य वीवीआईपी इस्तेमाल करते हैं। इसमें डबल इंजन होता है, ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि यदि ये हेलीकॉप्टर इतना सुरक्षित है तो आखिर यह हादसा कैसे हो गया। ऐसे में जानकारों का यह भी मानना है कि कुन्नूर में हुए इस हादसे की वजह कोहरा और सही दृश्यता नहीं होना हो सकती है। इसमें तकनीकी गड़बड़ी का आशंका बहुत कम है। हालांकि, दुर्घटना के जांच के असली कारणों का पता भारतीय वायुसेना की तरफ से की जा रही कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के बाद ही आएगा।

दुर्घटनाग्रस्त हुए एमआई-17वी5हेलीकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स मिल गया है और इससे ही पता चल पाएगा कि आखिर दुर्घटना से पहले ऐसा क्या हुआ था। जिस हेलिकॉप्टर में रावत सवार थे वो रूस में निर्मित है और इसे दुनिया का सबसे एडवांस हेलीकॉप्टर माना जाता है। इसकी खासियत है कि यह 600मीटर तक की ऊंचाई पर भी उड़ान भर सकता है।

यह भी पढ़ें- चीन और पाक CDS Bipin Rawat के नाम से थर-थर कांपते थे- सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान के सीने में दागी थी गोली

सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामना आया है इसे एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर का बताया जा रहा है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इस वीडियो को किसी टूरिस्ट ने शूट किया है। इसमें हेलीकॉप्टर उड़ान आसमान में बिल्कुल सही तरीक से उड़ता हुआ नजर आ रहा है लेकिन, चंद सेकंड बाद ही धुंध के गुबार में गायब हो जाता है।