Phoolan Devi: जिंदगी की गाड़ी कब किस मोड़ पर हमें कहां लाकर खड़ा कर दे हम इस बारे में कुछ नहीं कह सकते। ऐसा ही कुछ जिंदगी ने फूलन देवी उर्फ दस्यु सुंदरी के साथ किया था। दस्यु सुंदरी के नाम से मशहूर फूलन देवी किसी जमाने में डर का दूसरा नाम हुआ करती थीं। कई बार गैंगरेप, अत्याचार और फिर डाकू से सांसद बनी फूलन की जिंदगी का सफर किसी के भी रोंगटे खड़े कर सकता है। फूलन देवी की आज यानी 10 अगस्त को 59वीं बर्थ एनिवर्सरी है। वह अपने जीवन में हुए एक कांड के कारण पूरे देश भर में मशहूर हो गई थीं और इतना ही नहीं वह अपनी मौत के इतने साल बाद तक भी उत्तर प्रदेश की राजनीति में कहीं न कहीं सक्रिय हैं। फूलन देवी के जीवन पर बॉलीवुड में भी एक फिल्म बनी, जिसने लोगों के दिलों दिमाग पर गहरी छाप छोड़ी थी।
फूलन देवी (Phoolan Devi) का जन्म जालौन जिले के गांव गोरहा का पुरवा में 10 अगस्त 1963 को एक दलित परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम देवीदीन था। उस पर भी दादा की मौत के बाद उनके पिता की जमीन को उनके चाचा ने हड़प लिया। चाचा की बेईमानी का पता चलने पर अपने पिता की दूसरी संतान फूलन वहीं धरने पर बैठ गईं और लड़ाई हाथापाई तक आ गई। जिस जमीन के लिए फूलन डाकू बनी वो उनकी मौत के बाद भी उनको नहीं मिल सकी।
अपने गुस्सैल स्वभाव के चलते एक दिन फूलन ने 10 साल की उम्र में जमीन हड़पने वाले अपने चाचा के बेटे के सिर में ईंट मार दी थी। इसी हरकत की सजा के तौर पर 11 साल की उम्र में फूलन की शादी उनसे 30 साल बड़े आदमी से कर दी गई थी। शादी के बाद पति ने उनके रेप किया, धीरे-धीरे फूलन की तबीयत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें मायके आना पड़ गया। कुछ दिन बाद उसके भाई ने उसे वापस ससुराल भेज दिया। ससुराल पहुंचने पर फूलन को पता चला कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है। पति और उसकी नई पत्नी ने फूलन को बेइज्जत किया, जिसके बाद उन्हें घर छोड़कर आना पड़ा।
यह भी पढ़ें: हत्या के 20 साल बाद दस्यु सुंदरी Phoolan Devi के माथे से हटा ये कलंक
ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग होकर दस्यु बनीं फूलन की मुसीबतें डाकुओं के गैंग में भी कम नहीं हुईं। गिरोह के सरदार ने उनसे जबरदस्ती करने की कोशिश की। फूलन(Phoolan Devi) के साथ इस घटना के बाद पूरी गैंग की संवेदना फूलन के प्रति आ गई और इसी बीच विक्रम मल्लाह नाम के एक गैंग मेंबर ने सरदार बाबू गुर्जर का कत्ल कर दिया और खुद गैंग का सरदार बन गया। विक्रम मल्लाह की गैंग में दो सगे भाई श्री राम और लाला राम ठाकुर भी थे। कहा यही जाता है कि इन दोनों ने बाद में विक्रम मल्लाह की हत्या कर दी और फूलन को अपने गांव बेहमई उठा लाए। यहीं पर फूलन के साथ उन्होंने बारी-बारी से रेप किया। गैंग के बाकी सदस्यों की मदद से वह छिपते हुए बेहमई से भी भाग निकलीं और खुद का गैंग बना लिया। जिसकी सरदार फूलन बनीं। बाद में उन्होंने इसी गांव के 21 ठाकुरों की प्रतिशोध में गोली मारकर हत्या कर दी।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…