बीते दिनों बिहार में अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे उपद्रवियों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई करने में जुटी हुई है। इस बीच अब तक तकरीबन 160 FIR दर्ज हो चुकी है, जबकि 870से अधिक उपद्रवियों को बिहार पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस दौरान पुलिस का कहना है कि बिहार के कई कोचिंग संचालकों ने युवाओं को भड़काया था, जिसके बाद पूरे राज्य में हिंसक प्रदर्शन हुए। इस कार्रवाई में कोचिंग संचालक गुरु रहमान का नाम भी सामने आया है। पटना पुलिस ने गुरु रहमान के कोचिंग सेंटर पर भीछापेमारी की है। बिहार पुलिस पूरे मामले में तेजी से कार्रवाई कर रही है और कोचिंग संचालकों से सवाल-जवाब कर रही है।
कौन है गुरु रहमान?
गुरु रहमान राजधानी पटना के गोपाल मार्केट में कोचिंग सेंटर चलाता है। उस पर एक न्यूज चैनल को युवाओं को भड़काने वाला बयान देने का आरोप है। पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही फिलहाल गुरु रहमान फरार हो हो गया । रहमान के खिलाफ 17जून को बिहार में दंगा भड़काने का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने पूछताछ के लिए गुरु रहमान को तलब किया तो वो पुलिस की कार्रवाई में सहयोग करने के बजाए फरार हो गया। अब ऐसा माना जा रहा है कि गुरु रहमान कोर्ट से जमानत की कोशिशें कर रहा है। इसके लिए वो उन स्टूडेंट्स के अभिभावकों को भी इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहा जो उसके कोचिंग में पढ़ चुके हैं।
UPSC के इंटरव्यू में दो बार नाकाम हो चुका गुरु रहमान
बिहार के सारण जिले में जन्मे गुरु रहमान की शुरआती पढ़ाई इसी जिले से हुई। BHU से उसने प्राचीन भारत एवं पुरातत्व में स्नातक और मास्टर्स भी किया। इसके बाद कोचिंग सेंटर और फिर पटना यूनिवर्सिटी में पढ़ाना शुरू किया। इसके साथ UPSC की तैयारी शुरू की। पटना के गोपाल मार्केट में कोचिंग सेंटर चलाने वाला गुरु रहमान दो बार आइएएस का इंटरव्यू दे चुका है, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। दोनों बार असफल होने पर रहमान ने ऐम नाम से अपना एक कोचिंग सेंटर खोला दिया।