Hindi News

indianarrative

Sneha Dubey: कौन है भारत की अफसर बिटिया, जिसने संयुक्त राष्ट्र में इमरान खान की उड़ा दी धज्जी

कौन है भारत की अफसर बिटिया स्नेहा दुबे

UNGA में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा जम्मू-कश्मीर पर दिए गए बयान पर भारत ने कड़ा एतराज जताया है. संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी स्पीच में न सिर्फ कश्मीर का राग अलापा बल्कि भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला। इसके बाद भारतीय राजनयिक ने अपने दमदार तर्कों से उसी मंच पर पाकिस्तान के एक-एक झूठ की धज्जियां उड़ा दी।

इस बार इमरान खान को करारा जवाब देने वालीं भारत की बेटी का नाम है स्नेहा दुबे। संयुक्त राष्ट्र में भारत की प्रथम सचिव स्नेहा दुबे ने राइट टू रिप्लाई का इस्तेमाल कर पाकिस्तान के सारे पाप गिनाए और कहा कि आंतकियों को पनाह देना और आतंकवाद का खुला समर्थन करना पाकिस्तान का इतिहास रहा है। तो चलिए जानते हैं आखिर कौन हैं स्नेहा दूबे, जिनकी चर्चा खूब हो रही है।

उन्होंने याद दिलाया कि कैसे पाकिस्तान ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकवादियों के लिए पनाहगाह बना रहा है और कश्मीर में भी अवैध कब्जा जमाकर बैठा है। UN असेंबली के सामने कश्मीर से अवैध कब्जा हटाने की चेतावनी पाक को देने वाली स्नेहा कौन हैं, आइए जानते हैं।

कश्मीर का राग अलापने वाले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को करारा जवाब देने वालीं भारत की बेटी स्नेहा दुबे 2012बैच की आईएफएस (भारती विदेश सेवा) अधिकारी हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई गोवा से की है। इसके बाद उन्होंने पुणे के फर्ग्यूसन कॉलेज में अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त की और अंत में दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज से एमफिल किया। उन्होंने 12साल की उम्र में ही तय कर लिया था कि उन्हें सिविल सर्विसेज में ही जाना है। ट्रैवल करने से लेकर नई संस्कृतियों को जानने और देश का प्रतिनिधित्व करने तक, वह हर सपना इसके जरिए सच करना चाहती थीं।

विदेश सेवा के लिए चुने जाने के बाद स्नेहा दुबे की पहली नियुक्ति विदेश मंत्रालय में हुई थी। फिर अगस्त 2014में उन्हें मैड्रिड स्थित भारतीय दूतावास भेज दिया गया। स्नेहा वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र में भारत की पहली सचिव हैं। यहां बताना जरूरी है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे, जहां वह पाकिस्तान को आतंकवाद पर घेर सकते हैं। स्नेहा ने जिस कड़ाई से पाकिस्तान को UNGA में आईना दिखाया है, उनकी खूब सराहना की जा रही है। पाक PM इमरान खान को स्नेहा ने साफ शब्दों में याद दिलाया कि पूरी दुनिया मानती है कि उनके देश में आतंकवादियों को न सिर्फ पनपने दिया जाता है बल्कि वित्तीय मदद और हथियारों की सप्लाई तक की जाती है। उन्होंने पाकिस्तान से अपने गिरेबान में झांकने को कहा कि कैसे वहां अल्पसंख्यकों का जीवन दूभर हो गया है। पाकिस्तान ने सिर्फ भारत ही नहीं, अमेरिका और बांग्लादेश तक को भयावह हादसों का शिकार बनाने में भूमिका निभाई है।