आज दिल्ली में बीजेपी पार्टी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खास स्वागत किया गया। संसदीय दल की इस बैठक में आगामी राज्यों में विधानसभा के चुनावों के साथ ही 2024 के लोकसभा चुनावों की रणनीति पर मंथन हुआ। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान परिवारवाद पर निशाना साधा। पीएम ने कहा- परिवारवाद ने इस देश को खोखला कर दिया है। हमें परिवारवाद से देश को मुक्त करना है। बकौल पीएम, हमें संकल्प लेना है कि 2024 तक कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक परिवारवाद को खत्म करना है। पीएम ने कहा यदि भाजपा के किसी बड़े नेता के बेटे या बेटी को टिकट नहीं मिला तो यह पाप मैंने किया है।
आपको बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में टिकट बंटवारे के दौरान बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कैंट सीट से बेटे मंयक जोशी को टिकट दिलाने का काफी प्रयास किया था। यहां तक कि उन्होंने कहा था- अगर बेटे मयंक को कैंट सीट से टिकट मिल जाता है तो वह सांसद पद छोड़ देंगी। बावजूद इसके पार्टी ने मयंक जोशी को टिकट नहीं दिया था। इसके अलावा उत्तराखंड के पूर्व बीजेपी नेता हरक सिंह रावत भी अपनी बहू समेत दो टिकट मांग रहे थे लेकिन पार्टी ने उनके परिवार के किसी को टिकट देना मंजूर नहीं किया था। बाद में हरक सिंह बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
इसी को लेकर पीएम मोदी ने साफ किया कि बीजेपी में वंशवाद की राजनीति नहीं चलने देंगे। पीएम ने अपने संबोधन के दौरान कश्मीर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स की तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्में बनती रहनी चाहिए, क्योंकि ऐसी फिल्में सच को समाने लेकर आती है। एक लंबे समय तक जिस सच को छुपाने की कोशिश की उसे सामने लाया जा रहा है, जो लोग सच छुपाने की कोशिश करते थे वो आज विरोध कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने जामनगर के राजा का भी जिक्र किया। द्वितीय विश्वयुद्ध के समय जामनगर के राजा ने पोलैंड के लोगों को शरण दी थी। उसी का परिणाम है कि आज पोलैंड ने यूक्रेन से आए हमारे छात्रों की मदद की।