Hindi News

indianarrative

Apple iPhone के भारत में खत्म हो रहे स्टॉक! दिवाली पर धड़ाधड़ हो रही स्मार्टफोन्स की बिक्री

courtesy google

एप्पल आईफोन की दुनिया दिवानी हैं। हर किसी की ख्वाहिश होती हैं कि वो उसके पास आईफोन हो। भारत में एप्पल का बिजनेस बेहद तगड़ा हैं। इस दिवाली आते-आते एप्पल का कारोबार दोगुना हो गया हैं। इस कड़ी में Q4 2021 में आईफोन की मजबूत बिक्री से कारोबार में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, पहले से कहीं ज्यादा भारत में आईफोन की बिक्री बढ़ी हैं। एप्पल ने हर देश के व्यक्तिगत ब्रेकआउट को लेकर अभी किसी तरह की पुष्टि नहीं की हैं। लेकिन दावा किया जा रहा हैं कि इस बार पिछली तिमाही के दौरान बिक्री में वृद्धि हुई है।

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: 10वीं पास वाले अगर पुलिस विभाग में होना चाहते हैं शामिल तो यहां बेझिझक कर दें आवेदन, तुरंत आएगा नंबर 

एक रिसर्च एजेंसी के मुताबिक, साल-दर-साल आधार पर 212 फीसदी ग्रोथ के साथ 2021 की तीसरी तिमाही में एप्पल सबसे ज्यादा ग्रोथ करने वाला ब्रांड था और 44 फीसदी शेयर के साथ प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में सबसे आगे था। माना जा रहा है कि आईफोन 12 और आईफोन11 की मजबूत बिक्री इसकी बड़ी वजह थी। एप्पल पहली बार प्रीमियम सेगमेंट में टॉप 5जी स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है। भले ही एप्पल भारत में अपने स्मार्ट फोन्स की कीमत अधिक रखता है, लेकिन कैशबैक ऑफर और ईएमआई स्क्रीम्स आईफोन को उपभोक्ताओं के लिए अधिक आकर्षक बनाती हैं।

यह भी पढ़ें-  Virat Kohli के बाद अब  Afghanistan Captain Mohammad Nabi ने लगायी पाकिस्तान पत्रकार की वाट

आपको बता दें कि एप्पल ने सितंबर तिमाही में $83.4 बिलियन का राजस्व रिकॉर्ड दर्ज किया है, जो साल दर साल 29 प्रतिशत ज्यादा है। हालांकि, एप्पल का राजस्व अपनी वित्तीय चौथी तिमाही में वॉल स्ट्रीट की उम्मीदों से कम हो गया था, क्योंकि कुक ने आईफोन्स, आईपैड्स और मैक पर आपूर्ति की कमी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया था। हालांकि, कंपनी ने खुलासा किया कि उसने तिमाही के दौरान आपूर्ति बाधाओं में $ 6 बिलियन का अनुभव किया है। आईफोन की बिक्री में साल-दर-साल 47 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि एप्पल की सेवाओं में सालाना 26 फीसदी की वृद्धि हुई है।