Hindi News

indianarrative

Virat Kohli के बाद अब Afghanistan Captain Mohammad Nabi ने लगाई Pakistan पत्रकार की वाट

courtesy google

टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अपने प्रदर्शन के जरिए जलवा बिखेर रहा हैं। पहले भारत और फिर न्यूजीलैंड और अब अफगानिस्तान टीम को मात दी। इस जीत के बाद पाकिस्तान खिलाड़ियों का तो पता नहीं, लेकिन पाकिस्तान पत्रकार हवा में उड़ने लगे हैं और प्रेस कॉन्फ्रेंस में उलट-सुलट सवाल करते हैं। हाल ही में रोहित शर्मा को लेकर पाकिस्तान के एक पत्रकार ने भारतीय कप्तान विराट कोहली से बेतुका सवाल किया था और अब अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी से भी घटिया सवाल पूछ डाला। इस पत्रकार को मोहम्मद नबी ने बेहद शानदार तरीके से हैंडल किया।

यह भी पढ़ें- 22 दिन बाद घर लौटा Shahrukh Khan का शहजादा Aryan Khan, 'मन्नत' के बाहर ढोल-नगाड़ों के साथ किया स्वागत

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के एक पत्रकार ने मोहम्मद नबी से सवाल पूछा, 'क्या कुछ ऐसा खौफ है कि सरकार बदली है, हालात बदले हैं और जब आप वापस जाएंगे तो आपसे पूछा जाएगा? ये जो नया दौर शुरू हुआ है, पाकिस्तान के साथ संबंध अच्छे हैं तो क्या अफगानिस्तान की टीम को इन संबंधों के अच्छे होने से मजबूती मिलेगी?' मोहम्मद नबी ने बेहद सलीके से इस सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, 'क्या हम उन सवालों को छोड़कर सिर्फ़ क्रिकेट के बारे में बात कर सकते हैं।'

यह भी पढ़ें- शुक्र ग्रह आज से बदल रहा एक नहीं बल्कि सभी राशियों की किस्मत, जानें किस पर पड़ेगा शुभ और अशुभ प्रभाव

नबी आगे बोलते हैं कि अगर क्रिकेट की बात कर सकते हैं तो ये बेहतर है। उस स्थिति को वहीं छोड़ दो। हम इधर विश्व कप के लिए आए हैं और पूरी तैयारी करके आए हैं। पूरे आत्मविश्वास के साथ आए हैं। क्रिकेट से जुड़े कुछ सवाल हैं तो वो आप बता दो।' पाकिस्तान पत्रकार यहीं नहीं रुके। उन्होंने दुबारा फिर से वही सवाल किए। पाकिस्तान के पत्रकार ने फिर पूछा कि पाकिस्तान से संबंध अच्छे होने से अफगानिस्तान की टीम को भविष्य में कितना फायदा होगा? लेकिन मोहम्मद नबी ने फिर उनका सवाल टाल दिया और कहा कि ये क्रिकेट से जुड़ा सवाल नहीं है। इसके बाद वो प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म करके चले गए।