भारतीय बाजारों में इस वक्त इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर प्रतिस्पर्धा शुरु हो गया है, दिग्गज कंपनियां अब इसमें कूद पड़ी हैं। इस वक्त कई कारों को लॉन्च किया जा चुका है कई लाइनअप में हैं। टाटा, महिंद्रा, एमजी के साथ साथ अब लग्जरी वाहन निर्माता भी इलेक्ट्रिक कारें लेकर आ रही हैं। इस कड़ी में ऑडी ने भारत के बाजारों में दो अपने शानदार इलेक्ट्रिक कार पेश किया है जो सिर्फ 3.3 सेकेंड में 100 किमा प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।
जर्मनी की लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी ऑडी ने इंडिया में दो इलेक्ट्रिक कार ई-ट्रॉन जीटी (Audi e-tron GT) और आरएस ई-ट्रॉन जीटी (Audi RS e-tron GT) लॉन्च करने की घोषणा की है। ऑडी ने कहा है कि, ई-ट्रॉन जीटी 390 किलोवाट की बैटरी से लैस है और आरएस ई-ट्रॉन जीटी 475 किलोवाट की बैटरी से लैस है।
इसके रेंज की बात करें तो कंपनी ने दावा किया है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ई-ट्रॉन जीटी 401 से 481 किमी की दूरी तय कर सकती है और आरएस ई-ट्रॉन जीटी एक बार चार्ज होने के बाद 388 किमी से 500 किमी तक फर्राटा भर सकती है। वहीं, ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा है कि यह दिन हमारे लिए मिल का पत्थर है क्योंकि हम भारत की पहली इलेक्ट्रक सुपरकार पेश कर रहे हैं। जुलाई 2021 के बाद से यह हमारा चौथा और पांचवां इलेक्ट्रिक वाहन है।
कीमत
इन दोनों कारों के कीमत के बारे में बात करें तो ई-ट्रॉन जीटी एडिशन की कीमत 1.79 करोड़ रुपये और आरएस ई-ट्रॉन जीटी एडिशन की कीमत 2.04 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है। वहीं, दोनों गाड़ियां 5 से 80 फीसदी तक केवल 22 मिनट में चार्ज हो सकती है।