Hindi News

indianarrative

बड़ा मंगल आज! इनमें से कर लें कोई भी 1 उपाय, संकटमोचन की कृपा से कभी नहीं होगी धन की कमी

Bada Mangal 2023

Bada Mangal 2023: 23 मई आज यानी मंगलवार का दिन है और ये मंगलवार कोई साधारण मंगलवार नहीं है। बल्कि ज्येष्ठ मास का मंगलवार है और ज्येष्ठ मास का मंगल बहुत ही महत्व रखता है। इस महीने में आने वाले मंगलवार के दिन हनुमान जी की विशेष रूप से पूजा की जाती है। वैसे ज्येष्ठ मास के मंगल को बड़ा मंगल पुकारा जाता है। यूं तो हर मंगलवार को हनुमान जी की पूजा का विधान है, लेकिन जो लोग प्रत्येक मंगलवार को पूजा के लिए समय नहीं निकाल पाते, उन लोगों के लिए ज्येष्ठ महीने का ये मौका बड़ा ही खास है।

इसके अलावा आप ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाले मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करके विशेष लाभ पा सकते हैं। बता दें, इस बार ज्येष्ठ माह के दौरान चार मंगलवार पड़ रहे हैं, जिसमे से दो पहले ही 9 मई और 16 मई को बीत चुके हैं और 23 मई को तीसरा मंगलवार है। जबकि ज्येष्ठ माह का आखिरी मंगलवार 30 मई को पड़ रहा है। भले ही दो मंगलवार बीत चुके हैं, लेकिन महत्वपूर्ण ये है कि दो मंगलवार अभी भी बाकी है।

तीसरे बड़े मंगल पर खास संयोग

आज ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि और मंगलवार का दिन है। चतुर्थी तिथि 23 मई को देर रात 12 बजकर 58 मिनट तक रहेगी। 23 मई को दोपहर 12 बजकर 58 मिनट तक आर्द्रा नक्षत्र रहेगा। साथ ही इस दिन वैनायकी अंगारकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत भी किया जाएगा। ऐसे में ज्येष्ठ महीने के तीसरे मंगलवार और अंगारकी वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी के संयोग में विशेष लाभ पाने के लिए आपको कौन-से खास उपाय करने होंगे लाभकारी यहां जानिए।

1. अपने जीवनसाथी संग रिश्तों को मजबूत करने के लिए इस दिन आपको हनुमान जी को केसरिया सिन्दूर अर्पित करना चाहिए और उनके दाहिने पैर से थोड़ा-सा सिन्दूर लेकर अपने और अपने जीवनसाथी के मस्तक पर लगाना चाहिए। ऐसा करने से जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे और आपके रिश्तों में प्यार बरकरार रहेगा।

2. अपने बच्चे के कॉन्फिडेंस में बढ़ोतरी करने के लिए इस दिन आपको हनुमान जी को प्रणाम करना चाहिए। साथ ही बंदरों को कुछ खाने के लिए देना चाहिए। ऐसा करने से आपकी संतान के कॉन्फिडेंस में बढ़ोतरी होगी।

3. धन प्राप्ति के लिए या किसी तरह की पैसों संबंधी परेशानी से बाहर निकलना चाहते हैं, तो इस दिन आपको 3 मुखी रुद्राक्ष की विधि-पूर्वक पूजा करके, उसे हनुमान जी का आशीर्वाद दिलाकर धारण करना चाहिए। ऐसा करने से आपको पैसों संबंधी हर प्रकार की परेशानी से छुटकारा मिलेगा।

ये भी पढ़े: Bada Mangal: बड़ा मंगल को लखनऊ के इन मंदिरों में हनुमान जी के दर्शन से होती हैं सभी मनोकामना पूरी, शिया मुसलमान भी लगाते और छकते हैं लंगर

4. बिजनेस के लिए कर्ज लिया हुआ है और अब आप उसे चाहकर भी नहीं चुका पा रहे हैं, तो इस दिन ऋणमोचकमंगल स्तोत्र का पाठ करें। साथ ही जितना आपसे बन पड़े, इस दिन उतना कर्ज जरूर चुकाएं। इससे आगे की किश्तें चुकाने में आपको आसानी होगी। ऐसा करने से जल्द से जल्द आपका कर्ज उतर जाएगा।

5. हर तरह से मजबूत बने रहना चाहते हैं, तो इस दिन आपको हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाकर सात बार हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से आप हर तरह से मजबूत बने रहेंगे।