Bathroom Hacks: घर को साफ सुथरा रखने के साथ बाथरूम की सफाई भी एक अहम हिस्सा है। क्योंकि बाथरूम की नियमित सफाई बेहद जरूरी है। दरअसल, बहुत बार लंबे समय तक सफाई ना होने से बाथरूम में लगी टाइल्स जरूरत के ज्यादा गंदी हो जाती हैं। इसके बाद भी टाइल्स पर लगे जिद्दी दाग काफी मशक्कत के बाद भी नहीं साफ होते हैं। मालूम हो बाथरूम की सफाई का हाइजीन से भी बहुत बड़ा संबंध है। ऐसे में टाइल्स पर लगे दाग को लोग कई तरह से छुड़ाने की कोशिश में लगे रहते हैं, लेकिन कुछ जिद्दी दाग जाने का नाम ही नहीं लेते हैं। मगर आज हम आपको इन्हीं दागों को हटाने के लिए किचन में रखी चीज़ों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी काफी ज्यादा मदद कर सकती हैं।
बाथरूम की टाइल्स साफ करने के आसान तरीके
विनेगर की लें मदद: बाथरूम की टाइल्स पर लगे जिद्दी को हटाने के लिए आप सिरके का उपयोग कर सकते हैं। पानी और सफेद सिरका बराबर मात्रा में मिलाकर एक अच्छा सफाई एजेंट तैयार किया जा सकता है। इसके लिए, आप पांच बड़े चम्मच विनेगर (Vinegar) में पांच बड़े चम्मच पानी मिला सकते हैं। इसके बाद मिश्रण में एक कपड़ा डुबोएं और टाइल को साफ होने तक स्क्रब करें। फिर टाइल्स को पोंछ दें या हवा में सूखने दें। ऐसा करने से टाइल्स चमकदार हो जाएगी।
नींबू का रस: बाथरूम की टाइल्स को एक दम चमचमा बनाने के लिए आप नींबू के रस की भी मदद ली जा सकती है। नींबू का रस थोड़ा एसिडिक होने से यह बाथरूम क्लीनिंग एजेंट के रूप में इफेक्टिव माना जाता है। इसके लिए नींबू के रस को एक स्प्रे बोतल में भरें और रस को सीधे टाइल्स पर स्प्रे करें। फिर इसे एक वेट स्पंज से पोंछ लें। आप चाहें तो एक स्पंज को सीधे नींबू के रस में डालकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप बेकिंग सोडा के पतले कोट के साथ नींबू का रस छिड़कें और स्पंज से सफाई करें।
ये भी पढ़े: Cleaning Hacks: नया जैसा हो जाएगा जंग लगा बाथरूम का नल, बस इस चीज़ से करें साफ़
बेकिंग सोडा: टाइल्स से दाग को रफा दफा करने के लिए आप बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसको बेहद आसान तरह से क्लीनर बना सकते हैं। इसको बनाने के लिए ½ कप बेकिंग सोडा, एक चम्मच लिक्विड डिश सोप और हाइड्रोजन पेरोक्साइड मिलाएं। अब इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में डालें। इसके बाद इसे बाथरूम की टाइल्स पर स्प्रे करें। अब इसको 10 मिनट तक रहने के बाद एक वेट स्पंज या कपड़े से टाइलों को साफ करेंगे।
ब्लीच मिलाएं: बाथरूम की गंदी टाइल्स को साफ करने के लिए पानी और ब्लीच मिलाएं। ब्लीच और पानी को 1:3 के अनुपात में मिलाने से टाइल-सफाई का एक इफेक्टिव तरीका है। उदाहरण के लिए, आप 15 बड़े चम्मच पानी में पांच बड़े चम्मच ब्लीच मिला सकते। इस घोल से एक स्प्रे बोतल भरें और इसे उस बाथरूम की टाइल पर स्प्रे करें जिसे आप साफ करना चाहते हैं।