Bathroom Hacks: शावर हेड से कई बार अचानक ही पानी का रिसाव होने लगता है, जिसको देखकर हम घबरा जाते है और तुरंत ही हम प्लंबर को बुला लेते है। शावर हेडसे पानी का रिसावहोने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि खारे पानी की वजह से शावर हेड की छिद्रों का बंद हो जाना यह इसका मुख्य कारण है। लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जिसके बाद बिना किसी खर्च के आप खुद से ही अपने घर का शावर हेड (Bathroom Hacks) ठीक कर सकते हैं।
शावर हेड के फेसप्लेट को आप आसानी से हाथों से घुमाते हुए खोल सकते हैं। हालांकि यह स्टेप आपके शावर की बनावट पर भी निर्भर करता है। ऐसे में यदि आपका शावर हेड किसी स्क्रू से टाइट किया हुआ है, तो इसे पेचकस या पाने जैसे उपकरण से खोलकर अलग करें।
एक बाउल में विनेगर और पानी का घोल तैयार करें, और इसमें शावर हेड को लगभग 1 घंटे के लिए भिगोकर छोड़ दें। ऐसा करने से इस पर जमे पानी के मिनरल्स हट जाएंगे जो लीकेज का एक आम कारण है।
विनेगर के घोल से निकालने के बाद शावर हेड को स्क्रबर या ब्रश से रगड़कर साफ करें। किसी पतली चीज से हर एक छेद को खोलें। इसके बाद इसे कुछ देर के लिए गर्म पानी में भिगोकर वापस से ब्रश को इस पर सफाई के लिए घुमाएं।
शावर हेड में लगे गैसकेट को चेक करें। यदि यह डैमेज है, तो इसे रिप्लेस करें। क्योंकि गैसकेट खराब होने के कारण भी शावर हेड से पानी का रिसाव होने लगता है। सही गैसकेट खरीदने के लिए दुकान पर पुराने गैसकेट को ले जाना ना भूलें।
शावर हेड के रिंग को प्लंबर टेप से अच्छी तरह से सिक्योर करें। ऐसा करने से यदि यहां से पानी लीकेज हो रही होगी तो बंद हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: क्या आपकी नई ड्रेस पर लग गया है दूसरे कपड़ों का रंग, तो इन आसान तरीकों से करें रिमूव
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…