अगर आप बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे है तो ये आपके लिए बेहद खास खबर है। आप महज 6300 रुपए देकर केटीएम की शानदार बाइक घर ला सकते है। कंपनी ने अपनी नया मॉडल केटीएम 250 एडवेंचर लॉन्च कर दिया है। लॉन्च होने के बाद कंपनी के पास ढेरों बुकिंग आ ही है। अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते है तो आप सिर्फ 6300 रुपए देकर घर ले जा सकते है। केटीएम 250 एडवेंचर उसी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है जिस पर केटीएम 390 एडवेंचर बनी है।
इसे आप केटीएम शोरूम पर जाकर 6300 रुपए प्रति महीने के स्पेशल ईएमआई ऑप्शन के साथ खरीद सकते है। केटीएम 250 एडवेंचर में 248-सीसी डीओएचसी फोर-वाल्व सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन है जो 30पीएस पावर और 24 एनएम टॉर्क देता है। 2022 केटीएम 250 एडवेंचर दो नए कलर ऑप्शन के साथ आती है जिसमें केटीएम इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और केटीएम फैक्ट्री रेसिंग ब्लू शामिल है। केटीएम 250 एडवेंचर ट्रैवल-एंडुरो मोटरसाइकिल है जो देश भर में बाइकर्स को पसंद आएगी। केटीएम 250 एडवेंचर मोटरसाइकिल रोज चलाने के लिहाज से और विकएंड पर ऑफ रोडिंग के लिहाज से शानदार अनुभव प्रदान करेगी।
इसके अलावा, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भी भारत में 2022 CB300R मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। होंडा ने इससे पहले इंडिया बाइक वीक में इस नियो-स्पोर्ट्स कैफे में से इंस्पायर्ड 2022 CB300R से पर्दा उठाया था। CB300R में PGM-FI टेक्नोलॉजी के साथ भारत स्टेज VI कंप्लेंट 286cc DOHC 4-वाल्व लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन है। नई CB300R 2.77 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) की कीमत पर 2 कलर ऑपशन मैट स्टील ब्लैक और पर्ल स्पार्टन रेड के साथ आएगी। पूरे भारत में आज से बुकिंग शुरू हो गई है।