Hindi News

indianarrative

AC से निकले पानी से धो सकते हैं बाल? मत कीजिए सुनी-सुनाई बातों पर यकीन, जाने असली सच्चाई

AC water use

AC water use:  जुलाई महीने से लेकर सितंबर तक पसीने से तरबतर वाली गर्मी रहती है। उमस वाले इस मौसम में इंसान के शरीर से तो पसीना टपकता ही है, एयर कंडीशनर (AC) से भी खूब पानी बहता है। इंसान के पसीने को तो AC में बैठकर सुखाया जा सकता है, लेकिन एसी से जो पानी निकलता है, उसका क्या किया जाए? एक रात में लगभग 30-40 लीटर साफ-स्वच्छ दिखने वाले पानी को फेंक तो नहीं सकते। जी हां, कई लोग तो इसे पौधों में डालते हैं तो कुछ लोग इस पानी को पोछा लगाने में यूज करते हैं। वहीं इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि एसी से निकले हुए पानी से बाल धोए जा सकते हैं या फिर नहाया जा सकता है। क्या आपने भी ऐसा ही कुछ सुना है? यदि हां, तो रुकिए। सुनी-सुनाई बातों पर भरोसा नहीं करना चाहिए. आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें एसी से निकलने वाला पानी काफी शुद्ध होता है। ठीक से काम करने वाला एयर कंडीशनर कमरे में मौजूद नमी को खींच लेता है। कमरे की नमी कॉइल (Coil) से कंडेन्सेट पैन में गिरती है और वहां से एसी के ड्रेन पाइप से पानी का रूप लेकर बाहर आती है।

ये पानी क्या पीया जा सकता है?

कुछ कथित समझदार लोग तो ये भी मानते हैं कि एसी से निकला पानी पीने के लिए भी सेफ होता है, क्योंकि यह पूरी तरह फिल्टर हो चुका होता है। परंतु यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि इस पानी में कोई मिनरल शेष नहीं होता। ऐसे में यदि इसे पीया जाए तो इस पानी का स्वाद भी पानी की तरह नहीं होगा। यदि किसी जगह पर ड्रिंकिंग वाटर की बेहद कमी है, या पानी का दूसरा कोई स्रोत नहीं है तो इस पानी को एक शर्त के साथ पीया जा सकता है। शर्त यह है कि इसे एक अच्छे वाटर प्योरिफायर के माध्यम से फिल्टर किया गया हो। परंतु आमतौर पर ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि इस पानी में फंगस हो सकती है या फिर ड्रेनेज पाइप में चिपके माइक्रोबेस (Microbes) भी शामिल हो सकते हैं। कमरे में मौजूद कुछ तत्वों को AC भी बाहर खींचता है, जो पानी के माध्यम से बाहर निकलते हैं।

ये भी पढ़े: Hair Growth: बालों को तेजी से बढ़ा देंगी सिर्फ ये 2 चीजें, आजमाकर पाएं लंबे और घने बाल

बाल धोने और नहाने में कितना सुरक्षित?
वहीं अगर यह पूछा जाये क्या एसी से निकले पानी से बाल धोये जा सकते हैं या नहाया जा सकता है? तो इसका स्पष्ट उत्तर है- नहीं। ऐसा करना बिलकुल भी सही नहीं होगा। चूंकि इस पानी में फंगी और माइक्रोबेस हो सकते हैं तो ये आपकी स्किन और बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। कुछ ऐसे भी मामले सामने आये हैं, जिनमें कुछ महिलाओं ने बाल धोने में एसी वाटर का यूज किया और उन्होंने बहुत अधिक मात्रा में बाल झड़ने का अनुभव किया।

कहां करें इस पानी का इस्तेमाल?
अभी तक आप समझ ही गए होंगे कि कहां-कहां एसी वाटर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. आप अपने घर में मौजूद पौधों को पानी देने में इसका यूज कर सकते हैं। यदि आपके घर में पौधे नहीं हैं तो फिर आप इससे घर में पोछा लगाने या साफ सफाई में इस्तेमाल करें। इस पानी को पीना, इससे बाल धोना या फिर नहाना काफी नुकसानदायी हो सकता है।