Hindi News

indianarrative

Hair Growth: बालों को तेजी से बढ़ा देंगी सिर्फ ये 2 चीजें, आजमाकर पाएं लंबे और घने बाल

Hair Growth Treatment

Hair Growth Treatment: यदि आपके बालों की ग्रोथ नहीं हो रही है और आप इसके लिए कई नुस्खे आजमा चुके हैं। बावजूद इसके आपके बाल नहीं बढ़ रहे तो आज हम आपके लिए मेहंदी और चाय पत्ती हेयर मास्क लेकर आए हैं। ये हेयर मास्क न सिर्फ आपके बालों की तेज ग्रोथ करने में मददगार होगा बल्कि मेंहदी बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने में मदद करती है। वहीं चाय की पत्ती बालों को घना और लंबा बनाने में मदद करती है। इसलिए अगर आप इस नुस्खे को हफ्ते में एक बार आजमाते हैं तो इससे आपके बाल तेजी से बढ़ने लगते हैं, तो चलिए जानते हैं मेहंदी और चाय पत्ती हेयर मास्क कैसे बनाएं।

हेयर मास्क बनाने के लिए सामग्री

3-4 चम्मच मेहंदी
2 चम्मच चाय पत्ती का पानी
1 अंडा

ये भी पढ़े: Black Hair tips: सफ़ेद बालों को करेंगे काला यह घरेलू नुस्खे, तेज़ी से होगी ग्रोथ

मेहंदी और चाय पत्ती हेयर मास्क कैसे बनाएं?

मेहंदी और चाय पत्ती हेयर मास्क तैयार करने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें। फिर आप इसमें मेहंदी, चाय पत्ती का पानी और अंडे का पीला भाग डालें। इसके बाद आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें। फिर आप इसमें थोड़ा सा कोकोनट ऑयल डालकर मिला लें। अब आपका मेहंदी और चाय पत्ती हेयर मास्क बनकर तैयार हो चुका है।इसके बाद अब इस हेयर मास्क को लेकर आप अपने बालों में अच्छी तरह से लगा लें। फिर आप इसको बालों में करीब 30 मिनट तक लगाकर छोड़ दें।अब पानी और शैम्पू की मदद से बालों को अच्छी तरह से मिला लें। हेयर ग्रोथ के लिए आप इस नुस्खे को हफ्ते में 1 बार जरूर आजमाएं।